कश्मीर : आतंकी संगठन अल-बद्र का चीफ ख्वाजा ढेर, संगठन ने पुलवामा की बरसी पर हमले की साजिश रची थी

 जम्मू कश्मीर में मंगलवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली। सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन अल बद्र के चीफ गनी ख्वाजा को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। बताया जा रहा है कि इसी आतंकी संगठन ने पुलवामा हमले की बरसी पर आतंकी हमले की साजिश रची थी। जम्मू-कश्मीर पुलिस के IGP विजय कुमार ने ख्वाजा की मौत को बड़ी कामयाबी बताया।

श्रीनगर. जम्मू कश्मीर में मंगलवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली। सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन अल बद्र के चीफ गनी ख्वाजा को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। बताया जा रहा है कि इसी आतंकी संगठन ने पुलवामा हमले की बरसी पर आतंकी हमले की साजिश रची थी। जम्मू-कश्मीर पुलिस के IGP विजय कुमार ने ख्वाजा की मौत को बड़ी कामयाबी बताया।

पुलिस के मुताबिक, सुरक्षाबलों को बारामूला में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद यहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में अल बद्र का चीफ गनी ख्वाजा मारा गया। इलाके में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। 

Latest Videos

पुलवामा की बरसी पर हमले की रची थी साजिश
अल बद्र ने ही पुलवामा हमले की बरसी पर जम्मू में बड़े धमाके की साजिश रची थी। लेकिन सुरक्षाबलों ने इसे नाकाम कर दिया था। सुरक्षाबलों ने जम्मू बस स्टैंड से करीब 6 किलो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद किया था। पुलिस का दावा था कि आईईडी रखने के लिए पाकिस्तान में बैठे अल बद्र के आका आतंकियों को निर्देश दे रहे थे।  

23 साल पहले बना था यह आतंकी संगठन
बताया जाता है कि इस आतंकी संगठन को बनाने के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ है। यह संगठन 1998 से कश्मीर में एक्टिव है। इतना ही नहीं यह बांग्लादेश और अफगानिस्तान में भी एक्टिव रहा है। पाकिस्तानी आतंकी बख्त जमीन इसका कमांडर है। यह संगठन  राजौरी, पुंछ, बारामुला, कुपवाड़ा के सीमा से सटे इलाकों में एक्टिव है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

अजमेर दरगाह का भी होगा सर्वे? सबूत के तौर पर पेश की गई खास किताब में है क्या
राहुल की राह पर प्रियंका... सांसद के तौर पर शपथ में दिखा वही अंदाज, मां सोनिया के साथ ली एंट्री
क्लिक-क्लिक... जब बहन प्रियंका की संसदीय पारी से पहले फोटोग्राफर बन गए राहुल गांधी
AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने BJP के ख़िलाफ़ जमकर साधा निशाना
अडानी सिर्फ भारत में ही सेफ हैं, यहां PM मोदी के चलते कोई उनका कुछ नहीं कर सकता: सुप्रिया श्रीनेत