अलाथुर लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, Communist Party of India ने दर्ज की जीत

Published : Jun 04, 2024, 05:28 AM ISTUpdated : Jun 04, 2024, 09:27 PM IST
ALATHUR

सार

ALATHUR Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए K.RADHAKRISHNAN, Communist Party of India (Marxist) ने 403447 (+ 20111) वोट हासिल करके जीत दर्ज की है। 

ALATHUR Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने अलाथुर (SC) सीट पर श्रीमती राम्या हरिदास को प्रत्याशी बनाया है, जबकि बीजेपी ने यहां से डॉ. टी. एन. सरासु और माकपा ने के. राधाकृष्णन को उतारा है।  K.RADHAKRISHNAN, Communist Party of India (Marxist) ने 403447 (+ 20111) वोट हासिल करके जीत दर्ज की है। 

 

अलाथुर लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

- राम्या हरिदास ने कांग्रेस के टिकट पर 2019 का अलाथुर लोकसभा चुनाव जीता

- 2019 में 10वीं पास राम्या ने अपनी कुल प्रॉपर्टी 10 लाख रु. बताई थी

- राम्या हरिदास कहने को तो महिला हैं, लेकिन 2019 में इनपर 3 केस दर्ज थे

- 2014 का लोकसभा चुनाव में CPM के पी. के. बीजू ने जीत दर्ज की थी

- पोस्ट ग्रेजुएट बीजू ने 2014 में कुल प्रॉपर्टी 32 लाख रु. शो की थी

- CPM के पी. के. बीजू ने अलाथुर लोकसभा चुनाव 2009 जीता था

- पी. के. बीजू ने 2009 में कांग्रेस के एन. के. सुधीर को हराया था

- बता दें, 2009 में बीजू के पास कुल 4 लाख रु. की प्रॉपर्टी थी

नोटः लोकसभा इलेक्शन 2019 में अलाथुर संसदीय क्षेत्र में 1266794 मतदाता, जबकि 2014 में मतदाता की संख्या 1216351 थी। कांग्रेस उम्मीदवार राम्या हरिदास को 533815 वोट, जबकि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के उम्मीदवार डॉ. पीके बीजू को 374847 वोट मिला था। वहीं, 2014 के चुनाव में अलाथुर की सीट पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का कब्जा था। जनता ने पीके बीजू 411808 वोट देकर सांसद बनाया। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार शीबा को 37312 वोटों से हराया था। उन्हें 374496 वोट मिला था।

पढ़ें लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट

 

PREV

Recommended Stories

पुतिन बोले- मोदी प्रेशर में आने वाले नेता नहीं, भारत को बताया दुनिया की उभरती ताकत
पुतिन के स्वागत में सजा पीएम हाउस, रूसी राष्ट्रपति संग मोदी की खास PHOTOS