विमान यात्रियों के लिए अलर्ट! 3 सितंबर के बाद बंद हो जाएगी इस एयरलाइन की बुकिंग

अगर आप अगले हफ़्ते कोई फ्लाइट बुक करके कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं, तो एक मिनट रुकिए। खासकर वो लोग ज़्यादा ध्यान दें, जो विस्तारा एयरलाइंस के प्लेन में सफ़र करना चाहते हैं। 3 सितंबर के बाद आप इस एयरलाइन की फ्लाइट टिकट बुक नहीं करा पाएंगे।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Aug 30, 2024 11:53 AM IST

अगर आप अगले हफ़्ते कोई फ्लाइट बुक करके कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं, तो एक मिनट रुकिए। खासकर वो लोग ज़्यादा ध्यान दें, जो विस्तारा एयरलाइंस के प्लेन में सफ़र करना चाहते हैं। 3 सितंबर के बाद आप इस एयरलाइन की फ्लाइट टिकट बुक नहीं करा पाएंगे, 11 नवंबर के बाद कंपनी के प्लेन आसमान में उड़ान नहीं भर पाएंगे। आइए जानते हैं इसके बारे में सबकुछ

विस्तारा एयरलाइंस के प्लेन में सफ़र करने वालों को एयर इंडिया-विस्तारा मर्जर के बारे में पता ही होगा। अगर आपको इसकी फ्लाइट में सफ़र करना है, तो 3 सितंबर तक अपनी टिकट बुक करा लें। क्योंकि इसके बाद विस्तारा की बुकिंग पर कुछ समय के लिए रोक लग जाएगी। 11 नवंबर के बाद एयरलाइन के प्लेन उड़ान नहीं भरेंगे। इसके पीछे वजह है एयर इंडिया और विस्तारा का मर्जर। एयर इंडिया और विस्तारा के विलय के लिए सिंगापुर एयरलाइंस को FDI मंजूरी मिल गई है। एयर इंडिया और सिंगापुर एयरलाइंस का जॉइंट वेंचर है विस्तारा। मर्जर पूरा होने पर सभी विस्तारा विमानों को एयर इंडिया के संचालन में मिला दिया जाएगा. 

Latest Videos

11 नवंबर के बाद क्या करेंगे यात्री? 
सरकार से FDI मंजूरी मिलने के बाद इस मर्जर की प्रक्रिया को और तेज कर दिया जाएगा। रिपोर्ट्स हैं कि 2024 के आखिर तक ये मर्जर पूरा हो जाएगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए विस्तारा एयरलाइंस ने इसकी जानकारी दी है। इसमें बताया गया है कि 2024 के 3 सितंबर के बाद एयरलाइन की बुकिंग बंद हो जाएगी और 2024 के 12 नवंबर के बाद की यात्रा के लिए टिकट बुक नहीं करा सकेंगे। इसके बाद सभी विस्तारा विमानों का संचालन एयर इंडिया सीधे तौर पर करेगी और वहीं से बुकिंग भी होगी। यानी विस्तारा का आखिरी विमान 2024 के 11 नवंबर को उड़ान भरेगा।

2013 के 5 नवंबर को विस्तारा एयरलाइंस ने अपनी शुरुआत की थी। अब इसे बंद किया जा रहा है। इस मर्जर पर बात करते हुए सीईओ विनोद कन्नन ने एक दशक से भी ज्यादा समय तक एयरलाइन पर भरोसा जताने और यात्रा करने के लिए ग्राहकों का आभार जताया। साथ ही कहा कि एयर इंडिया के साथ विलय का उद्देश्य यात्रियों को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए और अधिक उड़ानें और नेटवर्क उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि दोनों एयरलाइंस अपनी-अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए नियमित अपडेट साझा करती रहेंगी। एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने भी विनोद कन्नन की बात दोहराते हुए कहा कि विलय के बाद परिचालन, लोग और ग्राहक सेवाओं को एक सहयोगी और कुशल तरीके से जोड़ा जाएगा. 

2022 में हुआ था मर्जर का ऐलान
2022 के नवंबर में एयर इंडिया-विस्तारा मर्जर का ऐलान हुआ था। विस्तारा एयरलाइंस में 49 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाली सिंगापुर एयरलाइंस को FDI के लिए सरकार की मंजूरी मिल गई है। वहीं टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयर इंडिया के पास विस्तारा में 51 फीसदी हिस्सेदारी है। सिंगापुर एयरलाइंस ने स्टॉक एक्सचेंज को इसकी जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि नियामक मंजूरी के बाद विस्तारा के विमानों और क्रू मेंबर्स को एयर इंडिया में शामिल कर लिया जाएगा।

पहले उम्मीद थी कि विस्तारा-एयर इंडिया मर्जर डील 2024 के 31 अक्टूबर तक पूरी हो जाएगी। जून में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने इस डील को मंजूरी दे दी थी। मार्च में सिंगापुर के नियामक CCSC ने इस प्रस्तावित सौदे को मंजूरी दे दी थी। इससे पहले 2023 के सितंबर में इस डील को कुछ शर्तों के साथ भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) की मंजूरी भी मिल गई थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ