Israel Hamas War: हमास-फिलीस्तीन के सपोर्ट में उतरे AMU के मुस्लिम छात्र-Watch Video

इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है और दुनिया दो खेमों में बंटी दिख रही है। ज्यादातर पश्चिमी देशों ने इजराइल को सपोर्ट किया है। वहीं, मुस्लिम देश हमास और फिलीस्तीन के साथ दिख रहे हैं।

 

Manoj Kumar | Published : Oct 9, 2023 4:28 AM IST / Updated: Oct 09 2023, 02:58 PM IST

Aligarh Muslim University. इजराइल और हमास के बीच युद्ध चल रहा है। इसमें अब एक और आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह की एंट्री भी हो गई है और वह हमास के मिलकर इजराइल पर हमले कर रहे है। पश्चिमी देशों के अलावा भारत ने इजराइल का सपोर्ट किया है। लेकिन यूपी के अलीगढ़ में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मुस्लिम स्टूडेंट्स ने हमास और फिलीस्तीन का सपोर्ट किया है। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि एएमयू के छात्र नारेबाजी करते हुए आतंकी संगठन हमास और फिलीस्तीन का सपोर्ट कर रहे हैं।

इजराइल के 600 से ज्यादा लोगों की मौत

इजराइल इस समय गाजा पर जबरदस्त बमबारी कर रहा है। दोनों तरफ से करीब 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। रिपोर्ट्स के अनुसार इजराइल के 600 और फिलीस्तीन के 300 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। हमास और हिज्बुल्लाह ने इजराइल पर चौतरफा हमला किया है। जमीन से लेकर आसमान तक और समुद्री सीमाओं पर भी भयंकर युद्ध जारी है। अमेरिका सहित कई पश्चिमी देशों ने इजराइल का सपोर्ट किया है और सैन्य मदद भी दे रहे हैं। अमेरिका ने अपने नौसैनिक बेड़े को इजराइल की मदद के लिए रवाना कर दिया है।

 

 

शनिवार से शुरू हुई लड़ाई

शनिवार को हमास ने इजरायल पर पांच हजार रॉकेट दागे थे। बड़ी संख्या में आतंकियों ने इजरायल में घुसपैठ की और लोगों को बंधक बनाया। इसके बाद इजरायल ने जंग का ऐलान किया है। इजरायली एयरफोर्स गाजा पट्टी पर हमास के ठिकानों को बमबारी कर तबाह कर रही है। वहीं, इजरायली सैनिक आतंकियों के साथ आमने-सामने की लड़ाई कर रहे हैं। कई देशों ने हवाई यातायत बंद कर दिए हैं। इजराइल और हमास के बीच गाजा पट्टी जंग का मैदान बन गया है, जहां दोनों सेनाएं आमने-सामने हैं।

यह भी पढ़ें

Israel Hamas War: 1000 से अधिक लोगों की मौत, अमेरिका-फ्रांस के नागरिकों की भी हत्या

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!