राज्यों के सहकारी विभागों और ARD बैंकों का होगा कंप्यूटराइजेशन, केंद्र सरकार खर्च करेगा 225 करोड़

केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय ने रविवार को बताया कि रजिस्ट्रार ऑफ कोआपरेटिव्स को कंप्यूटराइजेशन के लिए फंड जारी किया गया है।

 

Funds allocation for Cooperatives: केंद्र सरकार ने पहली बार देश के राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंकों के लिए फंड्स जारी किए गए हैं। केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय ने रविवार को बताया कि रजिस्ट्रार ऑफ कोआपरेटिव्स को कंप्यूटराइजेशन के लिए फंड जारी किया गया है।

225 करोड़ रुपये में होगा कंप्यूटराइजेशन

Latest Videos

केंद्र सरकार ने देश के सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों व कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंकों को कंप्यूटराइजेशन के लिए जो योजना शुरू की है उसकी कुल अनुमानित व्यय 225.09 करोड़ रुपये है। कंप्यूटराइजेशन होने से राज्यों के सहकारी विभागों और एआरडीबी ऑफिसों में सर्विस आमजन के लिए सुलभ हो सकेगी। इससे कामकाज में पारदर्शिता आएगी और समय की बचत भी होगी।

अमित शाह बोले-कंप्यूटराइजेशन से होगा सशक्तिकरण

केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सभी 28 राज्यों, आठ यूटीएस और 13 राज्यों में कार्यरत 1,851 एआरडीबीएस के रजिस्ट्रारों के ऑफिसों को कंप्यूटराइज्ड करने का निर्देश देते हुए कहा कि इससे देश के सहकारिता को सशक्त बनाया जा सकेगा।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि इस योजना के लिए एक केंद्रीय परियोजना निगरानी इकाई (पीएमयू) स्थापित की जाएगी, जो योजना के सफल कार्यान्वयन की दिशा में काम करेगी। इस योजना के लागू होने से सहकारी विभागों और कृषि और ग्रामीण विकास बैंकों (ARDBs) की सर्विस तेज होगी और लोगों को सहूलियतें मिल सकेंगी।

13 राज्यों की ARDBS की 1,851 यूनिट्स का होगा कंप्यूटराइजेशन

सहकारिता मंत्रालय ने देश में सभी प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (PACS) की कम्प्यूटरीकरण योजना की तर्ज पर एक नेशनल इंटीग्रेटेड सॉफ्टवेयर के माध्यम से 13 राज्यों की ARDBS की 1,851 यूनिट्स के कम्प्यूटरीकरण और रजिस्ट्रार के कार्यालयों के कम्प्यूटरीकरण के लिए एक केंद्र प्रायोजित योजना को मंजूरी दी है।

देश के पहले सहकारिता मंत्री हैं अमित शाह

एनडीए सरकार में पहली बार केंद्र में सहकारिता मंत्रालय की स्थापना की गई है। पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार में देश के पहले सहकारिता मंत्री के रूप में अमित शाह को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें:

प्रयागराज में एयरफोर्स डे पर फ्लाइपास्ट में आईकॉनिक Dakota ने दिखाए करतब, पाकिस्तान और बांग्लादेश युद्ध में मनवा चुका है लोहा

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी