कोलकाता में मंत्री और विधायक के घर पर सीबीआई रेड: मेयर फिरहाद हाकिम से कई घंटे तक पूछताछ

केंद्रीय जांच एजेंसियों का आरोप है कि 2014 से 2018 के बीच राज्य के विभिन्न नागरिक निकायों द्वारा कैश के बदले में लगभग 1,500 लोगों को अवैध रूप से भर्ती किया गया था।

CBI raided West Bengal Minister house: पश्चिम बंगाल में नागरिक निकायों में हुई भर्तियों में कथित अनियमितताओं की जांच सीबीआई ने शुरू कर दी है। रविवार को सीबीआई ने पश्चिम बंगाल के ताकतवर मंत्री फिरहाद हाकिम, विधायक मदन मित्रा के घर व ठिकानों पर रेड किया। कई घंटों तक तलाशी ली और पूछताछ किया। फिरहाद हाकिम, तृणमूल कांग्रेस के सीनियर लीडर हैं। वह शहरी विकास एवं नगर पालिका मामलों के मंत्री होने के साथ कोलकाता के मेयर भी हैं।

क्यों सीबीआई ने किया रेड?

Latest Videos

केंद्रीय जांच एजेंसियों का आरोप है कि 2014 से 2018 के बीच राज्य के विभिन्न नागरिक निकायों द्वारा कैश के बदले में लगभग 1,500 लोगों को अवैध रूप से भर्ती किया गया था।

सीबीआई टीम के साथ सेंट्रल फोर्सेस की एक टुकड़ी भी

पश्चिम बंगाल के मंत्री फिरहाद हाकिम और विधायक मदन मित्रा के घरों पर सीबीआई ने रेड करने के लिए पहले से काफी तैयारियां कर रखी थी। सीबीआई ने सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस की बजाय केंद्रीय बलों की एक टुकड़ी के साथ रेड किया। हाकिम के दक्षिण कोलकाता के चेतला इलाका में उनके आवास की तलाशी ली गई। काफी देर तक सीबीआई के दो अधिकारियों ने उनसे पूछताछ भी की है।

रेड की खबर लगते ही टीएमसी कार्यकर्ता पहुंच गए

मंत्री फिरहाद हाकिम के घर पर सीबीआई रेड की सूचना जंगल में आग की तरह फैली। इसके बाद काफी संख्या में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता जुटना शुरू हो गए। भारी भीड़ और हंगामा को देखते हुए अतिरिक्त फोर्स भी बुलानी पड़ी। घर के बाहर कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन भी किया।

हाकिम के घर से करीब तीन किलोमीटर दूर भबनीपुर क्षेत्र में पूर्व मंत्री व विधायक मदन मित्रा के घर पर भी सीबीआई ने रेड किया। मदन मित्रा, उत्तर 24 परगना जिले के कमरहाटी से विधायक हैं। इसके पहले गुरुवार को ईडी ने भर्ती मामले में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रथिन घोष के आवास सहित कई ठिकानों पर रेड किया था।

नारद स्टिंग ऑपरेशन केस में दोनो हो चुके हैं अरेस्ट

फिरहाद हाकिम और मदन मित्रा, नारद स्टिंग ऑपरेशन केस में 2021 में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए थे। मित्रा को 2014 में सारदा चिटफंड घोटाले में सीबीआई ने गिरफ्तार भी किया था।

यह भी पढ़ें:

FIR कॉपी में NewsClick के खिलाफ संगीन आरोप, चीन की चाल पर भारत को तोड़ने का बनाया था प्लान!

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना