Gurugram Violence: वर्क फ्रॉम होम की अफवाह फैली तो गुरुग्राम पुलिस ने कहा- सभी ऑफिस खुले हैं, नहीं लगी कोई पाबंदी

Published : Aug 02, 2023, 06:46 AM ISTUpdated : Aug 02, 2023, 06:50 AM IST
Haryana police

सार

गुरुग्राम में हुई हिंसा (Gurugram violence) के बाद सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही है कि वर्क फ्रॉम होम लागू किया गया है। गुरुग्राम पुलिस ने इसका खंडन किया है। पुलिस ने कहा है कि कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है। सभी ऑफिस खुले हैं और काम कर रहे हैं। 

गुरुग्राम। गुरुग्राम में हुई हिंसा (Gurugram clashes) के बाद सोशल मीडिया पर ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम लागू कर दिया गया है। गुरुग्राम पुलिस ने इस दावों का खंडन किया है। इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि अफवाह नहीं फैलाएं।

पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि शहर के सभी ऑफिस खुले हैं और काम कर रहे हैं। पुलिस ने ट्वीट किया, "हम अफवाह फैलाने वाली ऐसी सूचनाओं की निंदा करते हैं। सभी ऑफिस खुले हैं और काम कर रहे हैं। गुरुग्राम में कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है। सभी लोगों से अपील है कि इस तरह की अफवाहें नहीं फैलाएं।"

 

 

सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही थी यह अफवाह

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही थी कि चार अगस्त तक गुरुग्राम में वर्क फ्रॉम होम लागू कर दिया गया है। कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में तो यह कहा जा रहा था कि कर्मचारियों से कहा गया है कि वे शहर में हिंसा को देखते हुए काम से जल्द छुट्टी लेकर घर लौट जाएं। दरअसल, सोमवार को हुई हिंसा के बाद मंगलवार को गुरुग्राम के स्कूलों और कॉलेजों को बंद किया गया था। हालांकि कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम की घोषणा नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें- नूंह हिंसा के बाद पांच जगहों का इंटरनेट बैन, VHP का ऐलान-2 अगस्त को करेंगे राज्यव्यापी प्रदर्शन, मुख्यमंत्री खट्टर बोले-हिंसा सुनियोजित साजिश

मंगलवार को गुरुग्राम के बादशाहपुर में दुकानों में तोड़फोड़ की गई और एक रेस्टोरेंट में आग लगा दी गई थी। सोमवार को हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद के जुलूस पर हुए हमले को लेकर लोगों ने सड़क जाम कर दिया था और दुकानें बंद कर दीं थी। हिंसा में अब तक पांच लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें- नूंह हिंसा में दो होमगार्ड्स, इमाम सहित 5 लोगों की मौत, दर्जनों गाड़ियां आग के हवाले, कई दर्जन लोग घायल, सीएम खट्टर बोले-44 FIR दर्ज

PREV

Recommended Stories

Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग
बिरयानी-चिप्स-दूध...कोई बिजनेस ना चला और बढ़ता गया कर्ज, परिवार के 3 लोगों ने किया सुसाइड