गुरुग्राम में हुई हिंसा (Gurugram violence) के बाद सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही है कि वर्क फ्रॉम होम लागू किया गया है। गुरुग्राम पुलिस ने इसका खंडन किया है। पुलिस ने कहा है कि कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है। सभी ऑफिस खुले हैं और काम कर रहे हैं।
गुरुग्राम। गुरुग्राम में हुई हिंसा (Gurugram clashes) के बाद सोशल मीडिया पर ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम लागू कर दिया गया है। गुरुग्राम पुलिस ने इस दावों का खंडन किया है। इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि अफवाह नहीं फैलाएं।
पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि शहर के सभी ऑफिस खुले हैं और काम कर रहे हैं। पुलिस ने ट्वीट किया, "हम अफवाह फैलाने वाली ऐसी सूचनाओं की निंदा करते हैं। सभी ऑफिस खुले हैं और काम कर रहे हैं। गुरुग्राम में कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है। सभी लोगों से अपील है कि इस तरह की अफवाहें नहीं फैलाएं।"
सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही थी यह अफवाह
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही थी कि चार अगस्त तक गुरुग्राम में वर्क फ्रॉम होम लागू कर दिया गया है। कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में तो यह कहा जा रहा था कि कर्मचारियों से कहा गया है कि वे शहर में हिंसा को देखते हुए काम से जल्द छुट्टी लेकर घर लौट जाएं। दरअसल, सोमवार को हुई हिंसा के बाद मंगलवार को गुरुग्राम के स्कूलों और कॉलेजों को बंद किया गया था। हालांकि कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम की घोषणा नहीं की गई है।
मंगलवार को गुरुग्राम के बादशाहपुर में दुकानों में तोड़फोड़ की गई और एक रेस्टोरेंट में आग लगा दी गई थी। सोमवार को हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद के जुलूस पर हुए हमले को लेकर लोगों ने सड़क जाम कर दिया था और दुकानें बंद कर दीं थी। हिंसा में अब तक पांच लोगों की मौत हुई है।