सार
विश्व हिंदू परिषद ने मेवात क्षेत्र में हुई हिंसा के विरोध में बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया है। इसी बीच कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग कर नया राग अलाप दिया है।
Nuh Violence Updates: नूंह हिंसा ने हरियाणा के कई हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया है। नूंह सहित कई शहरों और इलाकों में आगजनी, लूटपाट व हिंसा की घटनाएं हुई है। पूरे हरियाणा में हाईअलर्ट कर दिया गया है। पुलिस फोर्स के अलावा पैरामिलिट्री की तैनाती हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में की गई है। उधर, दो दिनों से चल रही यह हिंसा अब राजनीतिक रंग भी लेती जा रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में हो रही हिंसा को साजिश करार दिया है।
विश्व हिंदू परिषद ने मेवात क्षेत्र में हुई हिंसा के विरोध में बुधवार को प्रदर्शन किया है। नूंह हिंसा के खिलाफ बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के घोंडा चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह पुलिस बैरिकेडिंग की गई। इसी बीच कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग कर नया राग अलाप दिया है।
दो होमगार्ड्स, एक इमाम समेत पांच मौतें, दर्जनों घायल
सोमवार को नूंह से शुरू हुई हिंसा ने राज्य के कई हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया है। घटना के दूसरे दिन भी हिंसा जारी थी। नूंह से हिंसा विभिन्न क्षेत्रों में फैल गई है। राज्य में हो रही हिंसा में दो होमगार्ड्स सहित पांच लोगों की जान जा चुकी है। नूंह के बाद देर रात में भड़की हिंसा में लोगों ने एक निर्माणाधीन मस्जिद को आग के हवाले कर दिया। वहां के इमाम सहित दो लोगों को मार डाला। जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। जगह-जगह हो रही हिंसा में कम से कम 30 पुलिसवाले जख्मी हुए हैं। हिंसा में दर्जनों दुकानें, रेस्टोरेंट व सैकड़ों गाड़ियों को निशाना तो बनाया ही गया है, कई पुलिस थाने, अस्पताल आदि में तोड़फोड़-आगजनी की गई है।
पांच जगहों का इंटरनेट बैन
हिंसा के बाद नूंह, पलवल, पटौदी, सोहाना, मानेसर में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में स्कूल-कॉलेज भी पहली अगस्त से बंद हैं। हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में 20 कंपनियां पैरामिलिट्री फोर्स तैनात किए गए हैं।
विहिप ने किया विरोध प्रदर्शन
नूंह हिंसा पर राजनीतिक रंग भी चढ़ने लगा है। विश्व हिंदू परिषद ने हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन किया है। केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेंद्र जैन ने कहा कि मेवात को हिंदुओं का कब्रिस्तान नहीं बनने देंगे। उन्होंने कहा कि मेवात में हर साल सावन महीने में सोमवार को भगवान शंकर का आशीर्वाद लेने के लिए महाभारत कालीन पांच मंदिरों में श्रद्धालु आते हैं। सोमवार को भी लोग पहुंचे थे कि अचानक से उनपर हमला हो गया। विहिप ने सांप्रदायिक हिंसा के शिकार हुए हिंदू परिवारों को राज्य से मुआवजा की मांग की है। कहा कि हिंदू मृतकों को एक-एक करोड़ रुपये और घायलों को 20-20 लाख रुपये दिए जाएं। साथ ही जिनकी संपत्तियां नष्ट हुई हैं उन हिंदू परिवारों को भी मुआवजा दिया जाए।
सीएम खट्टर ने की हाईलेवल मीटिंग
उधर, नूंह हिंसा को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हाईलेवल मीटिंग की है। उन्होंने स्थितियों को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल और पैरा मिलिट्री तैनाती की बात कही है। सीएम खट्टर ने कहा कि हर साल यह धार्मिक यात्रा निकलती है। लेकिन इस बार हिंसा सुनियोजित साजिश कर किया गया। यात्रा को भंग करना एक बड़ी साजिश की ओर इशारा करती है। उन्होंने बताया कि 44 एफआईआर हुए हैं। 70 से अधिक हिरासत में लिए गए हैं। हिंसा करने वालों की पहचान की जा रही है।
यह भी पढ़ें: