Pahalgam हमले में सुरक्षा में हुई चूक, सरकार ने मानी गलती, विपक्ष बोला-आतंकी कैप हो नष्ट, राहुल बोले-हर एक्शन पर सरकार के साथ

Published : Apr 24, 2025, 09:32 PM ISTUpdated : Apr 24, 2025, 11:55 PM IST
All Party meeting

सार

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सरकार ने ऑल पार्टी मीटिंग बुलायी। इस मीटिंग में सभी दलों ने एकजुटता दिखाते हुए सरकार के फैसले का समर्थन किया।

Pahalgam Terror attack: पहलगाम में आतंकियों द्वारा 26 पर्यटकों पर बर्बर हमले कर जान से मारने की घटना से पूरा देश आक्रोशित है। इस बर्बर आतंकी घटना को लेकर गुरुवार को केंद्र सरकार ने ऑल पार्टी मीटिंग बुलायी। सर्वदलीय मीटिंग में सरकार ने माना कि पहलगाम हमले में सुरक्षा में चूक हुई है। विपक्ष ने कहा कि आतंकी कैंपों को नष्ट किया जाए। वे लोग सरकार के साथ हैं। विपक्षी सांसदों ने साफ किया कि सरकार अगर आतंक के खिलाफ कड़े कदम उठाती है तो पूरा विपक्ष एकजुटता के साथ समर्थन में है।

किरेन रिजिजू ने कहा-सभी नेताओं ने सरकार के फैसले का किया समर्थन

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने मीटिंग के बाद कहा कि ऑल पार्टी मीटिंग अच्छी हुई। सभी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि हम CCS (कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी) के फैसले के साथ हैं। सभी नेताओं ने भविष्य में सरकार की तरफ से लिए जाने वाले फैसलों में समर्थन देने की बात कही। उन्होंने बताया कि हमने साफ किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में टेररिज्म को लेकर सरकार की नीति जीरो टॉलरेंस की है। सभी पार्टियों के नेताओं ने सरकार की तरफ से अभी और भविष्य में लिए जाने वाले निर्णयों में साथ देने की बात कही है।

रिजिजू ने बताया कि सरकार ने नेताओं को आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। आईबी और गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने नेताओं को चूक के बारे में जानकारी दी। ऐसी घटनाएं दोबारा न हों इसके लिए कदम उठाए जा रहे हैं। सभी दलों ने कहा कि वे सरकार के साथ हैं और आतंकवाद के खिलाफ हैं।

राहुल गांधी बोले-हर एक्शन पर वह सरकार के साथ

करीब दो घंटे तक चली सर्वदलीय बैठक में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हुए। मीटिंग के बाद राहुल गांधी ने कहा कि हर एक्शन पर सरकार को पूरा सपोर्ट है। उन्होंने बताया कि वह शुक्रवार को कश्मीर के अनंतनाग जाएंगे। वहां वह हमले में घायल हुए लोगों से मुलाकात करेंगे। गांधी ने कहा कि आतंकवाद पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। यह एक राष्ट्रीय मुद्दा है और हम इसके खिलाफ लड़ाई में एकजुट हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सरकार ने विपक्ष को विस्तार से जानकारी दी है। खड़गे ने कहा कि राजनाथ सिंह जी ने हमें घटना का पूरा ब्यौरा दिया। हम सभी ने हमले की कड़ी निंदा की और सख्त कार्रवाई की मांग की। इस मामले में हम सभी सरकार के साथ हैं।

ओवैसी ने पाकिस्तान पर लक्षित प्रतिबंध की मांग की

AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भी स्थिति की गंभीरता और देश की रक्षा के लिए सरकार की जिम्मेदारी को रेखांकित किया। ओवैसी ने कहा कि सरकार जो भी कदम जरूरी समझती है, हम उसका समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार का कर्तव्य है। सरकार जो भी कदम जरूरी समझती है, हम उसका समर्थन करते हैं। हमारा संविधान हमें देश के हित में काम करने का अधिकार देता है और हमें निर्णायक रूप से काम करना चाहिए। 

एआईएमआईएम प्रमुख ने पीड़ितों को सहायता प्रदान करने में देरी सहित कई सवाल उठाए। उन्होंने पूछा कि घायलों की सहायता करने में एक घंटा क्यों लगा? ओवैसी ने सरकार से पाकिस्तान पर लक्षित प्रतिबंध लगाने पर विचार करने का भी आग्रह किया, खासकर सैन्य सहयोग के संबंध में।

आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि सभी दलों ने आतंकी शिविरों को नष्ट करने के लिए सरकार से कार्रवाई की मांग की है। हम आतंकवाद के खिलाफ हर कार्रवाई में सरकार के साथ हैं।

टीएमसी सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने बताया कि सुरक्षा चूक पर चर्चा की गई, सभी दल आतंकवाद से निपटने में सरकार के साथ हैं।

मीटिंग में सबसे पहले सभी दलों के नेताओं ने दो मिनट मौन रखकर मृतकों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला