अल्मोडा लोकसभा चुनाव परिणाम 2024, बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा ने लहराया जीत का परचम

बीजेपी के अजय टम्टा Ajay Tamta ने जबरदस्त जीत हासिल की है। दिया है। उन्होंने कांग्रेस के प्रदीप टम्टा (Pradeep Tamta) को करीब 2.5 लाख वोटों से कांग्रेस उम्मीदवार को हराया है।

Satyam Bhardwaj | Published : May 31, 2024 11:12 AM IST / Updated: Jun 04 2024, 05:31 PM IST

ALMORA Lok Sabha Election Result 2024 : अल्मोड़ा सीट पर बीजेपी की बड़ी जीत हुई है। बीजेपी के अजय टम्टा Ajay Tamta ने जबरदस्त जीत हासिल की है। दिया है। उन्होंने कांग्रेस के प्रदीप टम्टा (Pradeep Tamta) को भारी वोटों से हराया है। बीजेपी प्रत्याशी ने करीब 2.5 लाख वोटों से कांग्रेस उम्मीदवार को हराया है। जीत के बाद उन्होंने जनता का आभार जताया और कहा कि उनकी जीत का मतलब है कि पीएम मोदी के विकास कार्यों पर जनता ने मुहर लगा दी है। इस जीत का श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं को भी जाता है, जिन्होंने दिन-रात कड़ी मेहनत की। एनडीए लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने जा रही है।  

अल्मोडा लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

Latest Videos

- बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा ने 2019 का अल्मोड़ा लोकसभा चुनाव जीता

- 2019 में अजय टम्टा के पास 99 लाख की प्रॉपर्टी, कर्जा 55 हजार था

- बीजेपी के अजय टम्टा 348186 वोट पाकर 2014 में विनर बने

- 2014 में अजय ने अपनी कुल संपत्ति 63 लाख घोषित की थी

- 2009 का अल्मोडा लोकसभा चुनाव कांग्रेस के प्रदीप टम्टा ने जीता था

- प्रदीप टम्टा ने 2009 में अपनी चल-अचल संपत्ति 15 लाख रु. बताई थी

- बीजेपी प्रत्याशी बची सिंह रावत ने 2004 में अल्मोड़ा का ताज पहना

- 2004 में बीजेपी प्रत्याशी बची सिंह रावत को कुल 192388 वोट मिला था

नोटः लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान अल्मोडा सीट पर कुल वोटर 1337808 थो, जबकि 2014 में कुल वोटर 1253541 थे। बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा को 2019 के लोकसभा इलेक्शन में जीत का आर्शीवाद मिला था। 444651 वोट पाकर उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप टम्टा को हराया था। प्रदीप को 211665 वोट मिला था। वहीं, 2014 के चुनाव में अल्मोडा की जनता ने कमल खिलाया था। बीजेपी कैंडीडेट अजय टम्टा 348186 वोट पाकर सासंद बने। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप टम्टा को हराया था। उन्हें 252496 वोट मिला था।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

उपचुनाव में डिसाइडिंग फैक्टर साबित हो सकती है मायावती की एंट्री, 5 प्वाइंट में समझिए कैसे
रोचक किस्साः गुजरात के भैंसों का कमाल, ब्राजील हो गया मालामाल
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts