
जयपुर : राजस्थान के अलवर जिले में एक मूक बधिर 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म मामले को लेकर सियासी बवाल जारी है. इस घटना को लेकर विपक्ष कांग्रेस सरकार पर हमलावर है. इस मामले को लेकर पुलिस का दावा कर रही है कि मेडिकल रिपोर्ट में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। महिला आयोग ने इस मामलो का स्वत: संज्ञान लिया है.
भाजपा ने विपक्ष को घेरा
इसी बीच भाजपा ने मनजिंदर सिंह सिरसा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना साधा है। सिरसा ने कहा कि ट्वीट कर कहा कि अशोक गहलोत और प्रियंका रॉबर्ट वाड्रा, आप और आपकी पार्टी के लोग असंवेदनशील और अमानवीय हैं. फैक्ट कभी भी झूठ नहीं बोलते हैं। अगर 15 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म जैसी जघन्य वारदात क्या कम थी कि अब पीड़िता के परिवार को परेशान किया जा रहा है।
नाबालिग के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं
हालांकि, इस मामले को लेकर पुलिस का दावा है कि मेडिकल रिपोर्ट में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जयपुर में नाबालिग का पांच डॉक्टरों की टीम ने मेडिकल जांच की, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है।
महिला आयोग लिया संज्ञान
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने इस घटना पर स्वत: संज्ञान लिया है और राजस्थान के मुख्य सचिव को नोटिस जारी किया है. आयोग ने घटना पर कुछ सवाल भी पूछे हैं और 24 जनवरी तक जवाब के साथ रिपोर्ट पेश करने को भी कहा है. आयोग ने राजस्थान के मुख्य सचिव नोटिस जारी कर पूछा है कि, घटना के आरोपी गिरफ्तार हुए है या नहीं ? यदि हुए हैं तो किन धाराओं में उनकी गिरफ्तारी हुई है. वहीं यदि नहीं हुए हैं तो अब उन्हें गिरफ्तार करने के लिए क्या कदम उठाया जा रहा है ? इसके अलावा भविष्य में इस तरह की घटना को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं.
पुलिस बार-बार अपना बयान बदल रही- पीड़िता की बहन
इस मामले पर पीड़िता की बड़ी बहन ने मीडिया कर्मियों से बात की और कहा कि मेरी बहन के साथ बहुत गलत हुआ है. घटना के बाद पुलिस जब घर पहुंची तो एसपी से उन्होंने कहा कि उन्हें न्याय चाहिए. एसपी ने कहा कि वह खुद उसे न्याय दिलाएंगी, लेकिन अब पुलिस बार-बार अपनी बात बदल रही है. आज पुलिस प्रशासन कह रहा है कि बालिका के साथ कोई हादसा हुआ है.
सोशल मीडिया यूजर्स भड़के
यह मामला सोशल मीडिया पर भी खूब तूल पकड़ रहा है। यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। एक यूजर ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा कि बदतमीज आंटी और कितना गिरोगी? अलवर रेप केस में SP साहिबा का बयान आया है कि पीड़िता बिल्कुल ठीक है, उसके प्राइवेट पार्ट में कोई चोट नहीं है..ऑटो में वो जिनके साथ बैठी थी उनके साथ वो काफी सहज थी।@INCIndia से 4 सवाल क्या पूछे पीड़िता की पूरी मेडिकल रिपोर्ट ही बदलवा दी. हो चुका न्याय! वहीं एक दूसरे ट्विटर यूजर ने लिखा कि अपनी समस्याओं को ठीक उसी तरह इग्नोर करें जिस तरह प्रियंका गांधी राजस्थान में अपराध के मामलों की अनदेखी करती हैं। इसके अलावा संगीता नामक यूजर ने लिखा कि लड़की हूं लल सकती हूं पर अलवर रेप केस पर गूंगी बहरी और अंधी हूं.
क्या है पूरा मामला
अलवर में दिल्ली की निर्भया जैसी हैवानियत की घटना सामने आई है। यहां दरिंदों ने मूकबधिर 15 साल की नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप किया। इसके बाद नुकीली चीज से प्राइवेट पार्ट पर इतने जख्म दिए कि बच्ची खून से लहुलुहान हो गई। इतना ही नहीं, जिस सड़क पर उसे फेंक कर गए, वहां भी आसपास खून बिखरा पड़ा था। बाद में राहगीरों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी और अस्पताल में भर्ती कराया। ये लड़की मंगलवार शाम करीब 4 बजे घर से निकली थी। अभी तक ये पता भी नहीं चल सका कि दरिंदों ने कहां से और कैसे उसका अपहरण किया।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.