
नई दिल्ली। भारतीय सेना दिवस (Indian Army Day) पर पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित हुए हैं। सेना सहित विभिन्न संगठन भारतीय सेना (Indian Army) के गौरवमयी इतिहास को याद कर गौरवान्वित हो रहे हैं। कांग्रेस सहित विभिन्न राजनीतिक दल भी सेना दिवस पर सैन्य बलों को बधाई व शुभकामनाएं दे रहे हैं। कांग्रेस (Congress) का ट्वीटर हैंडल भारतीय सेना के वीरों के इतिहास भरे ट्वीट्स से भरा पड़ा है। हालांकि, भारतीय सेना का वीडियो बताने वाले एक वीडियो में बीएसएफ के जवानों का वीडियो पोस्ट किए जाने पर सोशल मीडिया पर कांग्रेस को नसीहत भी दी जा रही है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर ट्रोल भी किया जा रहा है।
क्या है इस वीडियो में?
@BefittingFacts नामक ट्वीटर अकाउंट से कांग्रेस के ऑफिशियल सोशल हैंडल पर आर्मी डे पर पोस्ट कई वीडियोज में से एक वीडियो को कथित तौर पर फैक्ट चेक कर बताया गया है कि कांग्रेस ने भारतीय सेना का जो वीडियो बताया है वह बीएसएफ का वीडियो है। इसमें बीएसएफ के जवान साफ तौर पर दिख रहे हैं। @BefittingFacts ट्वीटर हैंडल से यह दावा किया गया है कि कांग्रेस को आर्मी और बीएसएफ में अंतर नहीं मालूम है इसलिए गलत वीडियो पोस्ट कर उसे सेना का बताया जा रहा।
खादी का झंडा फहराया गया
खादी से बना राष्ट्रीय ध्वज 'तिरंगा' सेना दिवस (indian army day) पर शनिवार को राजस्थान के जैसलमेर में फहराया गया। यह खादी से बना दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्रीय ध्वज है। राजस्थान के जैसलमेर (jaisalmer) जिले में सेना युद्ध संग्रहालय के पास पहाड़ी की चोटी पर इसे फहराया गया है। 225 फीट लंबा और 150 फीट चौड़ा झंडे का वजन लगभग 1,000 किलोग्राम है। झंडा खादी ग्रामोद्योग (khadi gramodyog) ने बनाया है।
यह भी पढ़ें:
New Year पर China की गीदड़भभकी, PLA ने ली शपथ-Galvan Valley की एक इंच जमीन नहीं देंगे
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.