कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले- कृषि कानून किसान विरोधी, हम इनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे

मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है। उधर, पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार ने कृषि कानूनों के विरोध में पूर्व भाजपा मंत्री के घर गोबर फेंकने वाले आंदोलनकारियों के खिलाफ लगाई गई धारा 307 (हत्या का प्रयास) को वापस ले लिया है। 

चंडीगढ़ . पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने एक बार फिर कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। अमरिंदर सिंह ने कानूनों को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि हम इनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। 

अमरिंदर सिंह ने कहा, प्रधानमंत्री खुद किसानों के आंदोलन को देखें। अगर किसान चाहते हैं कि कृषि कानून रद्द हों तो रद्द किए जाएं। अगर नया कानून लाना है तो किसानों के साथ बैठकर बनाया जाए। सब कह रहे हैं कि इन कानूनों को रद्द किया जाए, तो उन्हें रद्द किया जाना चाहिए। 

Latest Videos

किसान आंदोलनकारियों से केस लिया वापस
अमरिंदर सिंह सरकार ने कृषि कानूनों के विरोध में पूर्व भाजपा मंत्री के घर गोबर फेंकने वाले आंदोलनकारियों के खिलाफ लगाई गई धारा 307 (हत्या का प्रयास) को वापस ले लिया है। 

कैप्टन अमरिंदर सिंह के कार्यालय की तरफ से बुधवार को बताया गया कि सीएम ने एसएचओ का भी तबादला कर दिया, जिसने हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया था। इस मामले में एसआईटी की ओर से जांच चल रही है। इसके अलावा आंदोलनकारियों पर लगी धारा 307 को भी वापस ले लिया गया। 

41 दिन से जारी हैं विरोध प्रदर्शन 
केंद्र सरकार सितंबर में कृषि सुधारों की दिशा में तीन कानून पारित कराए गए थे। ये कृषि किसान उपज व्‍यापार एवं वाणिज्‍य (संवर्धन एवं सुविधा) विधेयक, 2020, किसानों (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) का मूल्‍य आश्‍वासन अनुबंध एवं कृषि सेवाएं विधेयक, 2020 और आवश्‍यक वस्‍तु (संशोधन) विधेयक, 2020 हैं। इन कानूनों के विरोध में किसान पिछले 41 दिन से आंदोलन कर रहे हैं। 

इस मुद्दे को हल करने के लिए सरकार और किसान के बीच 8 दौरों की बातचीत हो चुकी है। लेकिन अभी इससे कोई हल नहीं निकल पाया है। किसानों की मांग है कि तीनों कृषि कानूनों को रद्द किया जाए। इसके अलावा एमएसपी पर कानूनी गारंटी मिले। 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM