अमरनाथ यात्रा: 28 जून से 22 अगस्त तक होंगे बाबा बर्फानी के दर्शन, सुबह- शाम आरती का लाइव टेलीकास्ट

Published : Mar 13, 2021, 05:28 PM ISTUpdated : Mar 13, 2021, 06:12 PM IST
अमरनाथ यात्रा: 28 जून से 22 अगस्त तक होंगे बाबा बर्फानी के दर्शन, सुबह- शाम आरती का लाइव टेलीकास्ट

सार

अमरनाथ यात्रा श्राइन बोर्ड ने वार्षिक अमरनाथ यात्रा की तारीख की घोषणा कर दी है। यात्रा 28 जून से 22 अगस्त तक चलेगी। यह निर्णय बोर्ड द्वारा आयोजित एक बैठक में लिया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार यात्रा सिर्फ बालटाल रूट से कराने का फैसला लिया गया है। यात्रा का पारंपरिक रास्ता पहलगाम, चंदनवाड़ी, शेषनाग और पंचतरणी है।

नई दिल्ली. अमरनाथ यात्रा श्राइन बोर्ड ने वार्षिक अमरनाथ यात्रा की तारीख की घोषणा कर दी है। यात्रा 28 जून से 22 अगस्त तक चलेगी। यह निर्णय बोर्ड द्वारा आयोजित एक बैठक में लिया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार यात्रा सिर्फ बालटाल रूट से कराने का फैसला लिया गया है। यात्रा का पारंपरिक रास्ता पहलगाम, चंदनवाड़ी, शेषनाग और पंचतरणी है।

2020 में रद्द कर दी गई थी यात्रा
देश में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के बीच श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने पिछले साल 2020 के लिए अमरनाथ यात्रा रद्द कर दी थी। अधिकारियों ने कहा था कि यात्रा 21 से शुरू होगी और 3 अगस्त तक जारी रहेगी। बाद में निर्णय वापस ले लिया गया था।

बोर्ड ने कहा कि वह भक्तों की भावनाओं से अवगत है और उनका सम्मान करते हैं। धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सुबह और शाम की आरती का लाइव टेलीकास्ट/वर्चुअल दर्शन जारी रखेगा। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video