पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे से जुड़ा एक शानदार वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह लोगों से मुलाकात करते और बीच के किनारे मॉर्निंग वॉक करते नजर आ रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते दिनों लक्षद्वीप गए हुए थे। वह मंगलवार को लक्षद्वीप गए और बुधवार को वापस लौटे। लक्षद्वीप की यात्रा के दौरान पीएम ने वहां के लोगों से मुलाकात की। पीएम के लक्षद्वीप दौरे से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से उन्होंने वहां समुंदर में स्नॉर्कलिंग का लुत्फ उठाया और बीच पर मॉर्निंग वॉक भी की।