मंगलुरु: अमेज़न के जरिए नए तरीके से ठगी करने वाले दो युवक मंगलुरु में गिरफ्तार। मंगलुरु के उर्वा पुलिस ने दो राजस्थान निवासियों को पकड़ा है। आठ राज्यों से 1.29 करोड़ रुपये का सामान चुराकर उसे बेचने का आरोप है। राजस्थान के रहने वाले राज कुमार मीणा और सुभाष गुर्जर पिछले कुछ महीनों से कई राज्यों में अमेज़न डिलीवरी एक्जीक्यूटिव को चकमा देकर ठगी कर रहे थे।
ये लोग झूठे नाम से अलग-अलग जगहों पर होम स्टे या सर्विस अपार्टमेंट में कमरा लेते थे। फिर अमेज़न पर लाखों रुपये का सामान ऑर्डर करते थे। मैकबुक, आईफोन, सोनी कैमरा वगैरह महंगी चीजें। ये सब कैश ऑन डिलीवरी पर ऑर्डर करते थे। डिलीवरी एक्जीक्यूटिव सामान लेकर आता तो एक आदमी दरवाजा खोलकर सामान अंदर ले जाता। दूसरा आदमी डिलीवरी ओटीपी देने के बहाने दरवाजे पर खड़ा रहता। ओटीपी नहीं आया, गलत ओटीपी है, ऐसा कहकर दूसरा आदमी डिलीवरी एक्जीक्यूटिव को उलझाता रहता।
जब एक्जीक्यूटिव बाहर इंतज़ार करता रहता, तब सामान लेकर अंदर गया आदमी सामान निकालकर उसी वजन का दूसरा सामान रखकर नकली टेप लगा देता। फिर ओटीपी में दिक्कत है, कल ले लीजिएगा, कहकर डिलीवरी एक्जीक्यूटिव को वापस भेज देते। एक्जीक्यूटिव को पता नहीं चलता कि सामान नकली है और वो चला जाता। सामान मिलते ही ये लोग वहाँ से भाग जाते। किसी बाजार में सामान बेच देते।
इसी तरह डेढ़ करोड़ का सामान चुराकर ठगी करने के बाद पुलिस ने दोनों को पकड़ा। तमिलनाडु समेत आठ राज्यों की पुलिस इनकी तलाश में थी। मंगलुरु पुलिस का कहना है कि अमेज़न की पार्टनर लॉजिस्टिक कंपनी महिंद्रा लॉजिस्टिक्स ने ठगी की जानकारी तुरंत दी, इसलिए इन्हें पकड़ा जा सका।