AMBEDKAR NAGAR Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश की अंबेडकर नगर संसदीय सीट से सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री लालजी वर्मा ने इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर 1,36,870 मतों के बड़े अंतर से चुनाव जीता है।
AMBEDKAR NAGAR Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश की अंबेडकर नगर संसदीय सीट से सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री लालजी वर्मा ने इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर 1,36,870 मतों के बड़े अंतर से चुनाव जीता है। उन्होंने यहां पिछली बार बसपा से सांसद रहे इस बार के भाजपा प्रत्याशी रितेश पांड़े (Ritesh Pandey) को हराया। बहुजन पार्टी ने उमर हयात (Qamar Hayat) तीसरे स्थान पर रहे। सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री लालजी वर्मा ने जीत के बाद कहा कि यह जीत आम लोगों को समर्पित है। जनता ने नफरत व अन्याय की राजनीति के खिलाफ वोट दिया है।
अंबेडकर नगर लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...
- अंबेडकर नगर लोकसभा चुनाव 2019 BSP के रितेश पांडे ने जीता
- रितेश पांडे ने 564118 वोट पाकर बीजेपी के मुकुट बिहारी को हराया
- 2019 में रितेश पांडे ने अपनी कुल प्रॉपर्टी 30 करोड़ घोषित की थी
- 2014 के चुनाव में बीजेपी के हरिओम पांडे विजयी हुए थे
- हरिओम पांडे ने 2014 के एफीडेविट में 1 करोड़ की प्रॉपर्टी दिखाया
- पोस्ट ग्रेजुएट हरिओम ने बसपा के राकेश पांडे को मात दी थी
- 2009 में यह सीट बसपा की थी। राकेश पांडे को मिला था आर्शीवाद
- राकेश पांडे ने 2009 में 16 करोड़ रु. की संपत्ति घोषित की थी
नोटः अंबेडकर नगर संसदीय इलेक्शन 2019 में 1785657 मतदाता थे, जबकि 2014 में वोटर्स की कुल संख्या 1718774 थी। बसपा प्रत्याशी रितेश पांडे को 564118 वोट देकर जनता ने 2019 में अपना सांसद चुना। दूसरे नंबर पर बीजेपी प्रत्याशी मुकुट बिहारी को 468238 वोट मिला था। वहीं, 2014 के चुनाव में अंबेडकर नगर संसदीय सीट पर बीजेपी को बहुमत मिला था। हरिओम पांडे को 432104 वोट, जबकि बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी राकेश पांडे को 292675 वोट मिला था।