
Illegal immigrants deported India: अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 112 भारतीयों को रविवार रात अमृतसर लाया गया। यह 10 दिनों में तीसरी बार अमेरिका ने बड़ी संख्या में भारतीयों को वापस भेजा है। हाथ बंधे और सिख लोगों को बिना पगड़ी के भेजने पर यहां भारत में काफी आलोचना की जा रही है। दरअसल, ट्रंप के दोबारा अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका ने अवैध प्रवासियों को अरेस्ट कर उनको वापस भेजने का ऐलान किया था। इसके बाद से लगातार अमेरिका वापस भेज रहा है।
अमेरिकी वायु सेना के C-17 ग्लोबमास्टर विमान ने रात 10:03 बजे अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड किया। कुल डिपोर्ट किए गए भारतीयों में 31 पंजाब, 44 हरियाणा, 33 गुजरात, दो उत्तर प्रदेश और एक-एक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के हैं। कुछ परिवार अपने प्रियजनों को लेने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे। डिपोर्ट किए गए लोगों को इमिग्रेशन, वेरिफिकेशन और बैकग्राउंड चेक जैसी सभी औपचारिकताओं के पूरा होने के बाद घर जाने की अनुमति दी जाएगी।
इससे पहले, 5 फरवरी को पहली बार अमेरिका से 104 भारतीयों को डिपोर्ट किया गया था, जिसके बाद दूसरी फ्लाइट शनिवार को 116 भारतीयों को लेकर पहुंची।
डिपोर्टेशन फ्लाइट के दौरान भारतीय नागरिकों को पूरे सफर में हथकड़ियों में रखा जा रहा और भारत पहुंचने के बाद ही उन्हें मुक्त किया जा रहा। इस पर संसद के बजट सत्र के दौरान बड़ा राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया था। शनिवार को पहुंचे लोगों ने भी इसी तरह के दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। सिख लोगों को पगड़ी तक पहनने की अनुमति अमेरिकी अधिकारी नहीं दे रहे हैं।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि केंद्र सरकार अमेरिका से संपर्क कर रही है ताकि डिपोर्ट किए गए भारतीयों के साथ दुर्व्यवहार न हो। उन्होंने यह भी कहा कि अवैध प्रवासियों की वापसी कोई नई बात नहीं है और यह कई वर्षों से होता आ रहा है।
बीते दिनों अमेरिका दौरे पर गए पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्रंप से मुलाकात की। अमेरिका में पीएम ने कहा कि भारत अपने नागरिकों को वापस लेने के लिए तैयार है। मानव तस्करी को समाप्त करने के लिए ठोस प्रयास किए जाने चाहिए। हमारी बड़ी लड़ाई उस पूरे तंत्र के खिलाफ है और हमें पूरा विश्वास है कि राष्ट्रपति ट्रंप इस तंत्र को खत्म करने में भारत का पूरा सहयोग करेंगे।
भारत, अमेरिका में अवैध प्रवासियों का तीसरा सबसे बड़ा स्रोत है। सबसे अधिक अवैध प्रवासी मेक्सिको के हैं तो दूसरे नंबर पर अलसल्वाडोर का आता है।
यह भी पढ़ें:
Assam Police करेगी पाकिस्तानी नागरिक अली शेख की जांच, CM हिमंत बिस्वा ने गोगोई को दी चुनौती
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.