राहुल गांधी-लोको पायलट्स की मुलाकात को ट्रेन ड्राइवर ने बताया 'फर्जी,' अमित मालवीय ने शेयर किया मौके का VIDEO

अमित मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी ने लोको पायलट्स के वेश भूषा वाले एक्टर्स से मुलाकात की है। वह लोको पायलट से मुलाकात का फेक वीडियो बनवाए हैं।

 

Rahul Gandhi met Loco Pilots: नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी समाज के विभिन्न पेशा से जुडे़ लोगों से लगातार मिल रहे हैं। शनिवार को उन्होंने लोको पायलट्स से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानीं। राहुल गांधी के लोको पायलट्स से मुलाकात पर बीजेपी आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने बड़ा आरोप लगाया है। अमित मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी ने लोको पायलट्स के वेश भूषा वाले एक्टर्स से मुलाकात की है। वह लोको पायलट से मुलाकात का फेक वीडियो बनवाए हैं।

राहुल गांधी की टीम ने लोको पायलट की एक्टिंग के लिए प्रोफेशनल्स को बुलाया

Latest Videos

अमित मालवीय ने दो वीडियो के साथ ट्वीट किया कि ऐसा लगता है कि तीसरी बार असफल हुए राहुल गांधी आज दोपहर लोको पायलटों से मिलने गए, उनके साथ आठ कैमरामैन और एक निर्देशक भी थे। आप उनकी गिनती कर सकते हैं। इससे भी ज़्यादा अजीब बात यह है कि वे वास्तविक लोको पायलटों से नहीं मिले। पूरी संभावना है कि वे पेशेवर अभिनेता थे, जिन्हें उनकी टीम ने बुलाया था। अमित मालवीय ने राजधानी एक्सप्रेस के कथित ड्राइवर का वीडियो शेयर किया है जो यह कहते हुए नजर आ रहा है कि कुछ लोग और काफी कैमरामैन राहुल गांधी के साथ आए थे। 

 

 

50 के आसपास लोको पायलटों से राहुल गांधी की हुई मुलाकात

दरअसल, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने 50 से अधिक लोको पायलटों से मुलाकात कर उनसे बातचीत की और समस्याओं को जाना। लोको पायलटों ने स्टाफ की कमी की वजह से रेस्ट नहीं मिलने वाली समस्या की ओर ध्यान दिलाया। कांग्रेस ने बताया कि राहुल गांधी ने उनका मुद्दा संसद में उठाने के लिए आश्वासन दिया है। लेकिन बीजेपी के आईटी सेल इंचार्ज अमित मालवीय का दावा है कि राहुल गांधी ने असली लोको पायलटों से मुलाकात ही नहीं की।

प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी के लोको पायलटों से मुलाकात को किया ट्वीट

राहुल गांधी की लोको पायलटों से मुलाकात और उनकी समस्याओं को सुनते हुए फोटो को प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है। एक्स पर प्रियंका गांधी ने फोटो लगाकर लिखा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर देश भर के लोको पायलटों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। भारतीय रेलवे में ट्रेन चलने वाले लोको पायलट बहुत कठिन परिस्थितियों में काम करते हैं। लंबी दूरी की ट्रेनें, कई-कई घंटे की ड्यूटी, न नींद, न आराम, वे तनाव में काम करते हैं और इस वजह से भी दुर्घटनाएं होती हैं। रेलवे में 3 लाख से ऊपर पद खाली हैं। लोको पायलट के भी हजारों पद खाली हैं। भाजपा सरकार भर्तियां नहीं कर रही है। पायलटों को आशंका है कि मोदी सरकार रेलवे का निजीकरण करने के मकसद से जान-बूझकर ऐसा कर रही है। राहुल जी ने लोको पायलटों को भरोसा दिलाया कि वे विपक्ष के नेता के रूप में उनका मुद्दा संसद में उठाएंगे।

यह भी पढ़ें:

शिक्षक की डांट नागवार लगी तो छात्र ने चाकूओं से घोंपकर मार डाला, कोचिंग सेंटर में हुई दिल दहला देने वाली वारदात

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market