जम्मू-कश्मीरः कुलगाम में सुरक्षाबलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया, दो जवानों ने भी गंवाई जान

आतंकवादियों की गोली से घायल जवान को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। सुरक्षा बलों को आशंका है कि कम से कम 2 से 3 आतंकवादी छिपे हुए हैं।

Jammu Kashmir Terrorism: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का दुस्साहस कम नहीं हो रहा। शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच दो अलग-अलग जगहों पर हुए मुठभेड़ में दो जवान मारे गए हैं। शनिवार दोपहर से सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर जारी है। सुरक्षा बलों ने चार आतंकवादियों को भी मार गिराया है। मारे गए आतंकवादियों में एक हिजबुल मुजाहिद्दीन का टॉप कमांडर फारुख अहमद भट उर्फ नाली भी है। सुरक्षा बलों को आशंका है कि चार और आतंकवादी छिपे हुए हैं। दोनों जगह मुठभेड़ कुलगाम जिले में हुई है।

पहला एनकाउंटर मोदरगाम में, एक जवान मारा गया

Latest Videos

कुलगाम जिले के मोदरगाम गांव में सीआरपीएफ, सेना और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने एंटी-टेररिस्ट ऑपरेशन शुरू किया। यह ऑपरेशन गांव में आतंकवादियों के छिपे होने के इनपुट मिलने के बाद शुरू हुई। संयुक्त टीम के गांव के पहुंचने पर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। दोनों तरफ से भयंकर गोलीबारी में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में जवान को अस्पताल पहुंया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। एक जवान के मारे जाने के बाद संयुक्त टीमों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। उधर, लगातार गोलीबारी जारी रही। टीम का ऑपरेशन अभी जारी है।

दूसरा एनकाउंटर फ्रिस क्षेत्र में...

कुलगाम के मोदरगाम गांव में चल रहे मुठभेड़ के बीच जिले के फ्रिसल इलाका में भी आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली। यहां भी एक ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू हुआ। सर्च ऑपरेशन के दौरान टीम ने ड्रोन की मदद से लोकेशन टारगेट शुरू कर दिया। इसके बाद शुरू हुई गोलीबारी में सुरक्षा बलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया। इस गोलीबारी के दौरान एक जवान भी मारा गया जबकि एक अन्य घायल है।

लगातार हो रहे मुठभेड़

सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच लगातार मुठभेड़ हो रहे हैं। पिछले महीने ही सुरक्षा बलों ने डोडा जिले के गंडोह इलाके में तीन आतंकवादियों को सफलतापूर्वक मार गिराया था। डोडा जिले में सुरक्षाबलों ने 26 जून को दो दिन तक चली मुठभेड़ में आतंकियों को मारा था।

बीते जून से छह जुलाई के बीच सुरक्षाबलों ने 10 आतंकवादियों को एनकाउंटर के दौरान मारा है। 22 जून को उरी में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादी मारे थे। 17 जून केा बांदीपोरा में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर उमर अकबर लोन उर्फ जाफर को मार गिराया था।

यह भी पढ़ें:

शिक्षक की डांट नागवार लगी तो छात्र ने चाकूओं से घोंपकर मार डाला, कोचिंग सेंटर में हुई दिल दहला देने वाली वारदात

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?