अग्निवीर विवाद के बीच फिर राहुल का हमला, बीमा राशि और मुआवजा दोनों अलग-अलग

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से अग्निवीर शहीद के मुआवजे के मामले में सरकार को घेरा है। उन्होंने शहीद अग्निवीर अजय कुमार के परिवार के दावों पर सवाल उठाया और मुआवजा और बीमा दोनों अलग-अलग होता है। मुआवजा अभी भी नहीं मिला है।

Yatish Srivastava | Published : Jul 6, 2024 8:57 AM IST / Updated: Jul 06 2024, 02:31 PM IST

नेशनल डेस्क। अग्निवीर के मुआवजे की राशि को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। राहुल गांधी ने सेना के जवाब के बाद एक बार फिर से नया विवाद छेड़ते हुए अग्निवीर शहीद अजय कुमार के परिवार को मुआवजा नहीं मिलने की बात उठाई है। उन्होंने कहा है कि मुआवजा और बीमा राशि देने में अंतर होता है और परिवार को अभी भी मुआवजा नहीं दिया गया है।

अग्निवीर मामले में राहुल गांधी का ट्वीट 
शहीद अग्निवीर के पिता ने अपने बयान में कहा था कि उनके परिवार को निजी बैंक से बीमा के रूप में 50 लाख रुपये और आर्मी ग्रुप इंश्योरेंस फंड से 48 लाख रुपये मिले हैं। इस बयान को लेकर राहुल गांधी ने ताजा हमला करते हुए कहा है कि शहीद अग्नीवीर अजय के परिवार को मुआवजा दिए जाने की बात गलत है। उन्हें कोई मुआवजा नहीं मिला है। ये बात स्पष्ट कर दूं कि बीमा और मुआवजा दोनों अलग-अलग चीजें होती हैं।

Latest Videos

राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर बोला हमला 
राहुल गांधी ने ट्वीट में कहा कि देश के लिए जान कुर्बान करने वाले हर शहीद के परिवार का सम्मान होना चाहिए लेकिन मौजूदा सरकार उनके साथ भेदभाव कर रही है। मुझे फर्क नहीं पड़ता कि सरकार क्या कहती है। यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है इसलिए मैं इसे उठाता रहूंगा। राहुल गांधी ने ये भी कहा कि इंडिया गठबंधन कभी भी सशस्त्र बलों को कमजोर नहीं होने देगा। 

राहुल ने बताए शहीद के दो प्रकार
राहुल गांधी ने कहा देश में दो तरह के शहीद होते हैं। एक सेना के सामान्य जवान औ दूसरे अग्निवीर और दोनों के शहीद होने पर अलग नियम हैं। दोनों शहीद होते हैं, लेकिन एक को शहीद का दर्जा मिलेगा दूसरे को नहीं। एक को पेंशन मिलेगी दूसरे को नहीं, एक को कैंटीन कार्ड सुविधा मिलेगी दूसरे को कुछ नहीं।  

अग्निवीर शहीद के पिता ने कहा सरकार से मुआवजा नहीं मिला
अग्निवीर शहीद के पिता ने कहा है कि रक्ष मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि सरकार की ओर से अग्निवीर शहीद अजय के परिवार को एक करोड़ रुपये दिए गए हैं, लेकिन वह अब तक हमें नहीं मिले हैं। 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन