तमिलनाडु में बसपा प्रदेश अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग का मर्डर, घर के बाहर कार्यकर्ताओं से कर रहे थे बात और वो मारकर चले गए...

यह हमला उस समय हुआ जब वह घर के पास पार्टी कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे। हत्या के बाद हमलावर फरार हो गए। परिवारीजन उनको आनन फानन में अस्पताल लेकर गए लेकिन डॉक्टर्स ने उनको मृत घोषित कर दिया।

चेन्नई: तमिलनाडु में बहुजन समाज पार्टी के राज्य प्रमुख के.आर्मस्ट्रांग की बर्बरतापूर्वक हत्या कर दी गई है। बसपा प्रदेश अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग पर बाइक सवार छह लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर उनको मार डाला। घटना चेन्नई के सेम्बियम इलाके है। यह हमला उस समय हुआ जब वह घर के पास पार्टी कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे। हत्या के बाद हमलावर फरार हो गए। परिवारीजन उनको आनन फानन में अस्पताल लेकर गए लेकिन डॉक्टर्स ने उनको मृत घोषित कर दिया। चेन्नई पुलिस ने बताया कि तमिलनाडु बीएसपी अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की हत्या की जांच के लिए एडिशनल कमिश्नर (उत्तर) आईपीएस आसरा गर्ग के नेतृत्व में 10 विशेष टीमें गठित की गई हैं।

बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष की प्रतिशोध में की गई हत्या?

Latest Videos

चेन्नई के पेरम्बूर क्षेत्र में हुई बसपा प्रदेश अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की हत्या को लेकर पुलिस का मानना है कि प्रतिशोध में हत्या की गई है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि बसपा प्रदेश अध्यक्ष की हत्या प्रतिशोध में की गई हत्या हो सकती है। यह पिछले साल हुए गैंगेस्टर अर्कोट सुरेश की हत्या से जुड़ी हुआ मामला हो सकता है। पुलिस की जांच की सुई, सुरेश हत्याकांड से जुड़े होने की ओर भी है।

चेन्नई पुलिस ने बताया कि तमिलनाडु बीएसपी अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की हत्या की जांच के लिए एडिशनल कमिश्नर (उत्तर) आईपीएस आसरा गर्ग के नेतृत्व में 10 विशेष टीमें गठित की गई हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि हमलावरों ने खुद को फूड डिलेवरी एजेंट बताया था। हालांकि, पुलिस अभी इसको लेकर स्पष्ट नहीं है कि वह कौन थे?

हत्याकांड पर विपक्ष ने डीएमके पर साधा निशाना

बसपा प्रदेश अध्यक्ष की हुई निर्मम हत्या के मामले में विपक्ष ने राज्य में सत्तारूढ़ डीएमके सरकार पर निशाना साधा है। एआईएडीएमके का कहना है कि यह हत्या राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था का सबूत है। विपक्ष के नेता एडप्पादी पलानीस्वामी ने कहा: जब किसी राष्ट्रीय पार्टी के राज्य प्रमुख की हत्या हो जाती है तो मैं क्या कहूँ? कानून और व्यवस्था शर्मनाक है। कानून या पुलिस का कोई डर नहीं है।

मायावती की रैली कराकर चर्चा में आए थे आर्मस्ट्रांग

के.आर्मस्ट्रांग पेशे से वकील थे। साल 2006 में वह चेन्नई नगर परिषद के लिए चुने गए थे। 2022 में उन्होंने चेन्नई में एक मेगा रैली आयोजित की थी जिसकी मुख्य अतिथि यूपी की पूर्व सीएम और बसपा प्रमुख मायावती थीं। इस रैली की वजह से वह चर्चा में आए थे।

मायावती ने की अपने प्रदेश अध्यक्ष के हत्या की निंदा

बसपा प्रदेश अध्यक्ष के.आर्मस्ट्रांग की हत्या पर पूर्व सीएम मायावती ने शोक संवेदना प्रकट की है। एक्स पर पोस्ट में मायावती ने आर्मस्ट्रांग को दलितों की आवाज बताया और दोषियों को दंडित करने की मांग की है। मायावती ने एक्स पर लिखा: तमिलनाडु राज्य बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के अध्यक्ष के आर्मस्ट्रांग की चेन्नई स्थित उनके घर के बाहर की गई जघन्य हत्या अत्यंत निंदनीय है। पेशे से वकील, वे राज्य में दलितों की एक मजबूत आवाज के रूप में जाने जाते थे। राज्य सरकार को दोषियों को दंडित करना चाहिए।

यह भी पढ़ें:

बॉस लोगों के पजामा को पकड़ने में बिजी महिला आयोग की अध्यक्ष...महुआ मोइत्रा के बयान से फिर मचा बवाल

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!