सीएए और एनआरसी के विरोध में शाहीन बाग में एक महीने से ज्यादा दिनों से प्रदर्शन हो रहा है। इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। दावा किया गया कि शाहीन बाग में 500 रुपए लेकर लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
नई दिल्ली. सीएए और एनआरसी के विरोध में शाहीन बाग में एक महीने से ज्यादा दिनों से प्रदर्शन हो रहा है। इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। दावा किया गया कि शाहीन बाग में 500 रुपए लेकर लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने उस वीडियो को ट्वीट कर दिया। अब झूठा वीडियो ट्वीट करने के आरोप में अमित मालवीय को एक करोड़ रुपए का मानहानि नोटिस भेजा गया है।
दो महिलाओं ने भेजा नोटिस
शाहीन बाग की दो महिलाओं ने भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय को एक करोड़ की मानहानि का नोटिस भेजा है। यह नोटिस वकील महमूद पारचा के जरिए भेजा गया है। अमित मालवीय के अलावा उन चैनलों को भी नोटिस भेजा गया है, जिसने वायरल वीडियो को चलाया था।
व्यक्तिगत तौर पर भेजा गया है नोटिस
अभी यह नोटिस व्यक्तिगत तौर पर भेजा गया है। निचली अदालत में मानहानि का मामला दायर नहीं हुआ है। अमित मालवीय को भेजे गए कानूनी नोटिस में तत्काल माफी मांगने और एक करोड़ रुपए का भुगतान करने की मांग की गई।
क्या है सीएए ?
नागरिकता कानून 2019 भारत के तीन पड़ोसी देशों से धार्मिक उत्पीड़न ही वजह से भारत आने वाले अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के लिए है। पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश देशों में सिख, जैन, हिंदू, बौद्ध, इसाई और पारसी अल्पसंख्यक हैं। ये तीनों देश मुस्लिम राष्ट्र हैं, इस वजह से उनमें धार्मिक अल्पसंख्यक को उत्पीड़न का शिकार होना पड़ता है। इन लोगों को भारत में नागरिकता देने का प्रावधान किया गया है।