शाहीन बाग में 500 रु. लेकर प्रदर्शन...ऐसा वीडियो चलाने वाले भाजपा नेता को एक करोड़ रुपए का नोटिस

सीएए और एनआरसी के विरोध में शाहीन बाग में एक महीने से ज्यादा दिनों से प्रदर्शन हो रहा है। इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। दावा किया गया कि शाहीन बाग में 500 रुपए लेकर लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 21, 2020 11:04 AM IST

नई दिल्ली. सीएए और एनआरसी के विरोध में शाहीन बाग में एक महीने से ज्यादा दिनों से प्रदर्शन हो रहा है। इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। दावा किया गया कि शाहीन बाग में 500 रुपए लेकर लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने उस वीडियो को ट्वीट कर दिया। अब झूठा वीडियो ट्वीट करने के आरोप में अमित मालवीय को एक करोड़ रुपए का मानहानि नोटिस भेजा गया है।

दो महिलाओं ने भेजा नोटिस
शाहीन बाग की दो महिलाओं ने भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय को एक करोड़ की मानहानि का नोटिस भेजा है। यह नोटिस वकील महमूद पारचा के जरिए भेजा गया है। अमित मालवीय के अलावा उन चैनलों को भी नोटिस भेजा गया है, जिसने वायरल वीडियो को चलाया था।

Latest Videos

व्यक्तिगत तौर पर भेजा गया है नोटिस

अभी यह नोटिस व्यक्तिगत तौर पर भेजा गया है। निचली अदालत में मानहानि का मामला दायर नहीं हुआ है। अमित मालवीय को भेजे गए कानूनी नोटिस में तत्काल माफी मांगने और एक करोड़ रुपए का भुगतान करने की मांग की गई।

क्या है सीएए ?
नागरिकता कानून 2019 भारत के तीन पड़ोसी देशों से धार्मिक उत्पीड़न ही वजह से भारत आने वाले अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के लिए है। पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश देशों में सिख, जैन, हिंदू, बौद्ध, इसाई और पारसी अल्पसंख्यक हैं। ये तीनों देश मुस्लिम राष्ट्र हैं, इस वजह से उनमें धार्मिक अल्पसंख्यक को उत्पीड़न का शिकार होना पड़ता है। इन लोगों को भारत में नागरिकता देने का प्रावधान किया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh