कर्नाटक के सीए्म सिद्धारमैया के बाद अब मोल्लिकार्जुन खड़गे और पूरा परिवार जमीन घोटाले में फंसते नजर आ रहे हैं। इसे लेकर भाजपा नेता अमित मालवीय ने ट्वीट किया है।
नेशनल न्यूज। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बाद अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर परिवार समेत जमीन घोटाले का मामला सामने आया है। पार्टी अध्यक्ष कर्नाटक लैंड स्कैम में फंसते नजर आ रहे हैं। इस मामले को लेकर भाजपा नेता अमित मालवीय ने ट्वीट कर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है और उसे घोटाले वाली पार्टी करार दिया है।
खड़गे संचालित ट्रस्ट को मिली केआईएबीडी की 5 एकड़ जमीन
जानकारी में सामने आया है कि मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार की ओर संचालित सिद्धार्थ विहार ट्रस्ट को कर्नाटक औद्योगिक क्षेत्र विकास बोर्ड (KIADB) की कुल 45.94 एकड़ जमीन में से 5 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। बैंगलोर के पास हाईटेक डिफेंस एयरोस्पेस पार्क में एससी कोटा के अंतर्गत ये जमीन नागरिक सुविधाओं के लिए दी गई है।
पढ़ें MUDA Land Scam: सिद्धारमैया के खिलाफ कार्रवाई पर हाईकोर्ट ने लगायी रोक
मालवीय ने ट्वीट में बताया, कौन-कौन हैं ट्रस्टी
जिस सिद्धार्थ विहार ट्रस्ट के लिए केआईएबीडी की ओर से जमीन आवंटित की गई है क्या आपको पता है उसके ट्रस्टी कौन कौन हैं। नहीं तो जान लीजिए ट्रस्टियों में मल्लिकार्जुन खड़गे, उनकी पत्नी राधाबाई खड़गे, मल्लिकार्जुन के दामाद, गुलबर्गा के सांसद राधाकृष्ण, दोनों बेटे प्रियांक खड़गे और राहुल खड़गे शामिल हैं। कुल मिलाकर पूरा परिवार ही इस मामले में संदेह के घेरे में है।
खड़गे परिवार केआईएबीडी की जमीन के पात्र कैसे बना
अमित मालवीय ने ट्वीट में सवाल उठाया है कि खड़के परिवार केआईएबीडी की जमीन के लिए पात्र कैसे बन गया। मार्च 2024 में भूमि आवंटन के दौरान उद्योग मंत्री एमबी पाटिल ने कैसे उन्हें जमीन देने पर रजामंदी दे दी। खड़गे परिवार जमीन लेने का पात्र होने के लिए एयरोस्पेस पार्क उद्यमी तक बन गया। अनियमितता और जमीन के अवैध आवंटन का यग मामला आरटीआई कार्यकर्ता के माध्यम से राज्यपाल तक पहुंच गया है।
मालवीय ने कहा कि क्या यह सत्ता का दुरुपयोग नहीं है। यह पार्टी में भाई-भतीजावाद को बढ़ावा नहीं देता है एक ही परिवार ने किस प्रकार अपने ट्रस्ट के नाम पर 5 एकड़ जमीन अपने नाम कर ली। इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को जनता को जवाब देना ही होगा।