ICC Meeting:अमित शाह का दावा-2024 तक पूर्वोत्तर सभी राजधानियों के एयरपोर्ट से जुड़ जाएगा

Published : Nov 25, 2021, 12:42 PM ISTUpdated : Nov 25, 2021, 01:02 PM IST
ICC Meeting:अमित शाह का दावा-2024 तक पूर्वोत्तर सभी राजधानियों के एयरपोर्ट से जुड़ जाएगा

सार

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह(Union Home Minister Amit Shah) ने दावा किया है कि 2024 तक पूर्वोत्तर देश के सभी राजधानी एयरपोर्ट से जुड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले 7 सालों में पूर्वोत्तर में इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ा है। वे भारतीय वाणिज्य मंडल(ICC) की बैठक को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित कर रहे थे।

नई दिल्ली. देश के पूर्वोत्तर में पिछले 7 सालों में इन्फ्रास्ट्रक्चर तेजी से बढ़ा है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह(Union Home Minister Amit Shah) ने दावा किया है कि 2024 तक पूर्वोत्तर देश के सभी राजधानी एयरपोर्ट से जुड़ जाएगा। वे भारतीय वाणिज्य मंडल(ICC) की बैठक को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित कर रहे थे। शाह ने कहा कि वे दावे के साथ कह सकते हैं कि 8 में से 7 राज्य रेल मार्ग से जुड़े होंगे। कई राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने का भी काम किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर पूर्व भारत को सशक्त बनाने की दिशा में भारतीय वाणिज्य मंडल(ICC) की भूमिका के उपयोगी बताया।

बांग्लादेश के बंदरगाह से भी जुड़ जाएगा
शाह ने कहा कि बांग्लादेश के साथ भूमि का समझौत करके पूर्वोत्तर का क्षेत्र बांग्लादेश के बंदरगाह से 2 साल के अंदर ही जुड़ जाएगा और बहुत बड़ा रास्ता दुनिया में जाने के लिए पूर्वोत्तर में उद्योग लगाने वालों के लिए खुल जाएगा। जब तक पूर्वोत्तर को भारत के समान नहीं कर सकते पूर्वोत्तर का विकास संभव नहीं है। 2014 से हमने पूर्वोत्तर के विकास को बढ़ाने का प्रयास किया।

सरकार ने पूर्वोत्तर पर ध्यान दिया है
इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स यानी ICC के कार्यक्रम में बोलते हुए शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने सत्ता में आने के बाद पूर्वोत्तर के विकास पर ध्यान दिया है। यह यह क्षेत्र देश के विकास में योगदान देने के लिए तैयार है। शाह ने कहा कि हम क्षेत्र को तीन E-‘ एम्पैथी (सहानुभूति) , इम्पावरमेंट (सशक्तिकरण), इनबेलर (सक्षम)’ के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं।

शांति की स्थापना
शाह ने पूर्वोत्तर में शांति के मुद्दे पर कहा कि उत्तर पूर्व में राजनीतिक स्थिरता और शांति स्थापित की जा चुकी है। इस क्षेत्र की सभी राज्य सरकारों ने अपने-अपने 5 साल के कार्यकाल को पूरा किया है। यहां चुनाव भी शांतिपूर्ण ढंग से हुए। अब उत्तर पूर्व क्षेत्र में निवेश करने और यहां विकास को बढ़ावा देने के साथ क्षेत्र को सशक्त बनाने का समय आ गया है।

पूर्वोत्तर कहीं न कहीं पिछड़ गया
शाह ने ICC की तारीफ करते हुए कहा कि उसने पूर्वोत्तर पर ध्यान दिया है। शाह ने मोदी के पुराने बयानों का हवाला देकर कहा कि पूर्वोत्तर कहीं न कहीं पिछड़ गया है। आंकड़े संकेत देते हैं कि देश के बाकी हिस्सों के मुकाबले पूर्वोत्तर पीछे रह गया। पूर्वोत्तर के विकास के बिना पूर्वी भारत के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है। शाह ने जोर दिया कि अगले 25 सालों में भारत को इसी दृष्टि के साथ आगे बढ़ना है कि हर क्षेत्र अव्वल रहे। पूर्वोत्तर हर दृष्टि से महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ें
ACB Raid: 15 अधिकारियों के घर जब पहुंची 400 लोगों की टीम; ड्रेनेज पाइप; छत, वॉशबेसिन हर जगह से बरसा 'पैसा'
Terror Funding: कथित NGO चलाने वाले शख्स की गिरफ्तारी के बाद NIA ने डाला साउथ कश्मीर में 6 जगहों पर छापा
NFHS- 5 : देश की आबादी कम हो रही, लेकिन महिलाओं की संख्या में इजाफा, अब 1000 पुरुषों पर 2020 महिलाएं

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPS ईशा सिंह: कौन हैं ये ‘लेडी सिंघम’ जिन्होंने TVK की रैली में सबको हैरान कर दिया?
क्या बढ़ जाएगी SIR की डेडलाइन? यूपी और बंगाल समेत 11 राज्यों पर EC का बड़ा फैसला आज