अमित शाह ने देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफा की पेशकश को किया खारिज, महाराष्ट्र में एनडीए के खराब प्रदर्शन की ली थी जिम्मेदारी

महाराष्ट्र में एनडीए के खराब प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा की पेशकश करने वाले राज्य के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का प्रस्ताव शीर्ष नेतृत्व ने नामंजूर कर दिया है।

Maharashtra NDA Performance: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आने के बाद एग्जिट पोल के सारे दावे फुस्स साबित हुए। महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के खराब प्रदर्शन से पार्टी में मंथन शुरू हो गया है। हालांकि, महाराष्ट्र में एनडीए के खराब प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा की पेशकश करने वाले राज्य के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का प्रस्ताव शीर्ष नेतृत्व ने नामंजूर कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फडणवीस को सरकार में काम करना जारी रखने को कहा है।

महाराष्ट्र में बीजेपी, अजीत पवार की एनसीपी और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना की गठबंधन सरकार है। शिवसेना के एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री हैं तो बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी के अजीत पवार, उप मुख्यमंत्री हैं।

Latest Videos

अविभाजित शिवसेना और भाजपा ने 2019 में राज्य की 48 में से 41 सीटें जीती थीं। लेकिन इस बार 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में महज 17 सीटें ही मिल सकी हैं। महाराष्ट्र में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजीत पवार की एनसीपी ने गठबंधन बनाया है जिसे महायुति नाम दिया गया है। महायुति का प्रदर्शन इस बार बेहद खराब रहा।

विपक्षी महा विकास अघाड़ी को 30 सीटों पर सफलता

कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) से मिलकर बने महा विकास अघाड़ी ने 30 सीटों पर जीत हासिल की है। सांगली की एक सीट निर्दलीय विशाल पाटिल ने जीती है। विशाल पाटिल, कांग्रेस से बगावत कर चुनाव लड़े थे और बीजेपी प्रत्याशी को हराया है। जीतने के बाद निर्दलीय सांसद विशाल पाटिल ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मिलकर समर्थन दे दिया है। यानी एमवीए या इंडिया गठबंधन के पास महाराष्ट्र में 31 सीटें हैं।

खराब प्रदर्शन पर देवेंद्र फडणवीस ने की इस्तीफा की पेशकश

महाराष्ट्र में एनडीए के बेहद खराब प्रदर्शन पर उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने इस्तीफा की पेशकश की है। रिजल्ट आउट होने के बाद अगले दिन बुधवार को फडणवीस ने इस्तीफा देने की पेशकश की थी। शुक्रवार को नई दिल्ली में एनडीए संसदीय दल के नेताओं की मीटिंग के बाद बीजेपी नेताओं के साथ महाराष्ट्र के महायुति नेताओं ने बातचीत की है। इसमें एकनाथ शिंदे, अजीत पवार और देवेंद्र फडणवीस के अलावा अमित शाह, राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए। मीटिंग के दौरान शाह ने फडणवीस को इस्तीफा न देने और काम करने को कहा। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव इस साल अक्टूबर के आसपास होने की संभावना है।

दरअसल, बीजेपी को इस बार देश के सबसे बड़े राज्य यूपी और दूसरे सबसे अधिक सांसद देने वाले महाराष्ट्र से जोरदार झटका लगा है। यूपी और महाराष्ट्र से झटका लगने के चलते बीजेपी को 2019 में मिली 303 सीटें अब 2024 में 240 पर आकर अटक गई है। हालांकि, एनडीए के दलों की संख्या को मिलाकर सरकार बनाने के जादुई नंबर 272 से काफी आगे 293 पर है।

यह भी पढ़ें:

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एनडीए को सरकार बनाने के लिए किया आमंत्रित, 9 जून को मोदी कैबिनेट लेगी शपथ

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025