राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एनडीए को सरकार बनाने के लिए किया आमंत्रित, 9 जून को मोदी कैबिनेट लेगी शपथ

Published : Jun 07, 2024, 06:54 PM ISTUpdated : Jun 07, 2024, 11:56 PM IST
Best 15 Moments of Newly Elected President of India Draupadi Murmu

सार

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एनडीए संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है।

NDA government oath: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एनडीए संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है। शुक्रवार को एनडीए के घटक दलों की हुई मीटिंग में नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से नेता चुना गया था। नेता चुने जाने के बाद एनडीए ने 7 जून को दोपहर करीब 3 बजे राष्ट्रपति से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। सरकार बनाने का दावा पेश करते हुए एनडीए नेताओं ने विभिन्न दलों का समर्थन पत्र भी राष्ट्रपति को सौंपा। 9 जून को मोदी 3.0 कैबिनेट शपथ लेगी। लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने 293 सीटें हासिल की हैं। इस चुनाव में किसी भी पार्टी को अकेले अपने दम पर सरकार बनाने का जनादेश नहीं मिला है।

एनडीए संसदीय दल का चुना गया नेता

शुक्रवार को एनडीए के नेताओं की मीटिंग हुई। इसमें संसदीय दल के नेता का चुनाव हुआ। बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार संसदीय दल के नेता के रूप में प्रतावित किया। बीजेपी सहित अन्य सभी दलों के नेताओं ने सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुन लिया गया। देर रात तक बीजेपी के सीनियर लीडर अमित शाह, राजनाथ सिंह और अध्यक्ष जेपी नड्डा, सहयोगी दलों के प्रमुख नेताओं से वन-टू-वन मीटिंग में व्यस्त रहे। माना जा रहा है कि तीनों सीनियर लीडर, कैबिनेट में सहयोगी दलों की हिस्सेदारी और अन्य मुद्दों को लेकर बातचीत कर रहे थे।

बीजेपी को पिछले दो चुनावों की तरह अकेले अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं हुई है। इस बार बीजेपी को 293 सीटें मिली हैं। विपक्ष के इंडिया गठबंधन को 234 सीटें हैं। इस बार एनडीए के अन्य सहयोगी दलों का साथ मिलने के बाद उसने बहुमत का जादुई आकंड़ा छुआ है। मोदी 3.0 में आंध्र प्रदेश की तेलुगुदेशम पार्टी और बिहार की जेडीयू का अहम रोल होगा। दोनों पार्टियों के नेता चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार, किंगमेकर बनकर इस बार उभरे हैं।

यह भी पढ़ें:

अमित शाह ने देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफा की पेशकश को किया खारिज, महाराष्ट्र में एनडीए के खराब प्रदर्शन की ली थी जिम्मेदारी

PREV

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब फायर ट्रेजेडी: 25 मौतें, CM ने बैठाई मजिस्ट्रेटी जांच-खुलेंगे कई चाैंकाने वाले राज
गोवा नाइटक्लब आग: 23 मौतें, 50 घायल-क्या यह सिर्फ हादसा था या जानबूझकर अनदेखी?