पाकिस्तानी एंकर फिजा खान ने पीएम नरेंद्र मोदी को दी गालियां...बोली-बेशर्म, बेगैरत, कमीना...

Published : Jun 07, 2024, 05:05 PM ISTUpdated : Jun 07, 2024, 11:44 PM IST
Pakistani anchor

सार

पाकिस्तानी एंकर फिजा खान का लाइव टीवी पर पीएम मोदी को गाली देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्द और अपमानजनक शब्दों के प्रयोग से गुस्साए यूजर्स न्यूज एंकर को आड़े हाथों ले रहे हैं।

Pakistani Anchor abuses PM Modi: पाकिस्तानी एंकर फिजा खान का लाइव टीवी पर पीएम मोदी को गाली देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्द और अपमानजनक शब्दों के प्रयोग से गुस्साए यूजर्स न्यूज एंकर को आड़े हाथों ले रहे हैं। न्यूज एंकर फिजा खान भारतीय वोटर्स की तारीफ करते हुए पीएम मोदी को गालियां दे रही हैं। वह कह रही कि गुजरात के मुस्लिमों की आह लगी है और भारत के वोटर्स ने बेहतर फैसला लेते हुए पीएम मोदी का सपना तोड़ दिया है। वह पीएम मोदी को बेशर्म, बेगैरत, कमीना...आदि कहते हुए कहती है कि वह जोड़ तोड़कर प्रधानमंत्री बन जाएगा।

 

 

वीडियो में फिजा खान ने भारतीय मतदाताओं, खासकर मुस्लिम समुदाय की प्रशंसा की है। वायरल वीडियो में पाकिस्तानी एंकर को यह कहते हुए सुना गया कि भारतीय मतदाताओं ने इस 'बेशरम, बेगैरत, कमीने' व्यक्ति को उसकी जगह दिखा दी है। मोदी का तीसरी बार भारत पर शासन करने का सपना भारत के प्रताड़ित अल्पसंख्यकों, खासकर गुजरात के मुसलमानों ने चकनाचूर कर दिया है।

पाकिस्तानी न्यूज एंकर का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर काफी आक्रोश है। एक यूजर ने तंज कसा, "वह नहीं जा रहे हैं। आपके स्वागत न करने के बावजूद वह तीसरी बार वापस आ रहे हैं।" एक अन्य ने कहा, "पाकिस्तानी एंकर भारतीय पीएम के लिए जिस भाषा का इस्तेमाल करते हैं उसे याद रखें और फिर वे उसी पीएम मोदी से बातचीत करने के लिए कहेंगे। पाकिस्तानी लोगों को बचाया नहीं जा सकता।" एक यूजर ने डिमांड कर दी कि भारत से पाकिस्तान जाने वाले पानी के प्रवाह को रोका जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें:

यूपी में कांग्रेस ऑफिस पर एक लाख रुपये के लिए लगी लाइन...पीएम मोदी ने एनडीए की मीटिंग में कसा तंज

PREV

Recommended Stories

Indigo Crisis Day 6: इंडिगो की आज 650 फ्लाइट कैंसिल, जानें किस शहर से कितनी?
इंडिगो संकट किसने पैदा किया? ग्रुप कैप्टन एमजे ऑगस्टीन विनोद ने बताया कड़वा सच