पीएम का एनडीए मीटिंग में कांग्रेस पर तंज, कहा- जीत के बावजूद कुछ लोगों ने ऐसा माहौल बनाया जैसे हम हार गए हों

पीएम नरेंद्र मोदी ने एनडीए के पूर्ण बहुमत होने के बाद भी ऐसा माहौल बनाने की कोशिश की जैसे कि हम लोगों की हार हुई हो। हम लोग सामान्य थे। ऐसे संस्कार है कि जीत से अति उत्साह नहीं होता और हार पर किसी का उपहास करते हैं। इसीलिए विपक्ष माहौल बनाने लगा था।

नेशनल डेस्क। एनडीए की मीटिंग में सभी दलों के नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान एनडीए ने पीएम मोदी को प्रधानमत्री पद के लिए सर्वसम्मति से अपना नेता चुना। इस दौरान पीएम मोदी ने अपना संबोधन भी दिया। हालांकि पीएम ने संबोधन में कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक पर भी निशाना साधा। पीएम ने कहा हमारी जीत के बाद भी कुछ लोग ऐसा महौल बना रहे थे कि जैसे हम हार गए हों।

पीएम मोदी ये कही ये बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए की मीटिंग में अपने संबोधन के दौरान कहा कि एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला है। 293 सीटों पर जीत के साथ हम मजबूत सरकार बनाने जा रहे हैं। फिर भी चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद दो दिनों तक कुछ लोग ऐसा माहौल बनाने की कोशिश कर रहे थे कि जैसे हम लोग हार गए हों। लेकिन देशवासी जानते हैं कि हम न तो हारे थे और न हारें हैं। हमारे संस्कार ऐसे हैं कि विजय से उन्माद पैदा नहीं होता और हम पराजित होने वालों का उपहास भी नहीं करते हैं।  

Latest Videos

विपक्ष से जीत कर आएं सांसदों को बधाई
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि 4 जून को परिणाम आने के बाद विपक्ष का रवैया ठीक नहीं था। पीएम ने कहा कि हम देश को मजबूत लोकतंत्र देने में मिलकर काम करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष से जो भी सांसद जीतकर आए हैं उनको मैं दिल से बधाई देता हूं। इसके साथ ही सभी सांसदों से कहता हूं कि अपने क्षेत्र की जनता के संपर्क में रहें और उनके मुद्दों को उठाते रहें। 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah