अमित शाह बोले, राहुल बाबा नागरिकता कानून पर कहीं भी चर्चा के लिए आ जाओ; हम इस पर एक इंच नहीं हटेंगे

Published : Jan 03, 2020, 03:30 PM IST
अमित शाह बोले, राहुल बाबा नागरिकता कानून पर कहीं भी चर्चा के लिए आ जाओ; हम इस पर एक इंच नहीं हटेंगे

सार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कांग्रेस पर एक बार फिर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को चुनौती भी दे डाली। शाह ने कहा, राहुल बाबा कानून पढ़ा है, तो कहीं पर भी चर्चा करने के लिए आ जाओ। 

जोधपुर. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कांग्रेस पर एक बार फिर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को चुनौती भी दे डाली। शाह ने कहा,  राहुल बाबा कानून पढ़ा है, तो कहीं पर भी चर्चा करने के लिए आ जाओ। नहीं पढ़ा है तो मैं इटैलियन में इसका अनुवाद करके भेज देता हूं, उसको पढ़ लीजिए।

अमित शाह ने जोधपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा,  विपक्ष के लोग देश को गुमराह कर रहे हैं कि इससे भारत के मुसलमानों की नागरिकता चली जाएगी, लेकिन मैं आप सबको आश्वस्त करना चाहता हूं कि ये कानून नागरिकता देने का है, किसी की नागरिकता छीनने का नहीं है। 

'कांग्रेसियों शर्म करो-शर्म करो'
गृह मंत्री ने कहा, कांग्रेस पार्टी गुमराह कर रही है, वो कह रही है कि ये कानून धर्म के आधार पर भेदभाव करेगा। किसी भी धर्म को हमने बाकी नहीं रखा है, इन 3 देशों जो minority है चाहे वो हिन्दू हो, सिख हो, जैन, बौद्ध, पारसी या ईसाई हो इन सभी को हम नागरिकता दे रहे हैं। वीर सावरकर जैसे इस देश के महान सपूत और बलिदानी का भी कांग्रेस पार्टी विरोध कर रही है। कांग्रेसियों शर्म करो-शर्म करो। वोटबैंक के लालच की भी हद होती है। वोटबैंक के लिए कांग्रेस ने वीर सावरकर जैसे महापुरुष का अपमान किया है। 

शाह ने कहा,  ये नरेन्द्र मोदी का शासन है, किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है। नागरिकता कानून पर यहां तक की सब पार्टियां एक साथ आ जाएं। भाजपा अपने इस कदम से पीछे नहीं हटेगी। विपक्ष इस मामले में कितना भी भ्रम फैला ले।
 
राहुल, ममता से किया निवेदन
अमित शाह ने कहा, मेरा आप सबसे करबद्ध निवेदन है कि राहुल बाबा, ममता दीदी, केजरीवाल की टोली को जवाब देने के लिए अपने मोबाइल से 88662-88662 पर मिस्ड कॉल देकर नरेन्द्र मोदी जी को नागरिकता संशोधन कानून के लिए अपना समर्थन दीजिए।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया