अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय की अहम मीटिंग: अमित शाह ने तैयारियों को परखा, मनोज सिन्हा भी रहे मौजूद

Published : Jun 09, 2023, 03:51 PM ISTUpdated : Jun 10, 2023, 12:13 AM IST
Amit shah

सार

दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ के पवित्र गुफा मंदिर तक पहुंचने के लिए सरकार पहले से ही सुरक्षा के खास इंतजाम किए रहती है। यह यात्रा 62 दिनों तक चलती है।

Sacred Amarnath Yatra: जम्मू-कश्मीर में शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा तैयारियों व इंतजामों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को गृह मंत्रालय की हाईलेवल मीटिंग की। इस मीटिंग की अध्यक्ष केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया। जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा भी इस महत्वपूर्ण मीटिंग में मौजूद रहे। हिमालय की वादियों में पवित्र अमरनाथ गुफा का दर्शन करने के लिए 1 जुलाई से 31 अगस्त तक तीर्थयात्रा शुरू होने वाली है। इस यात्रा में हजारों श्रद्धालु बाबा अमरनाथ का दर्शन करने पहुंचते हैं।

62 दिनों तक चलेगी यह पवित्र यात्रा

बाबा अमरनाथ की यात्रा के लिए हर साल कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच हजारों श्रद्धालु पवित्र गुफा में पूजा-अर्चन व दर्शन करने पहुंचते हैं। दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ के पवित्र गुफा मंदिर तक पहुंचने के लिए सरकार पहले से ही सुरक्षा के खास इंतजाम किए रहती है। यह यात्रा 62 दिनों तक चलती है। 1 जुलाई से शुरू होने वाली यह यात्रा 31 अगस्त तक जारी रहेगी।

जम्मू-कश्मीर के शीर्ष अधिकारियों के अलावा खुफिया विभागों के प्रमुख भी रहें मीटिंग में...

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अमरनाथ यात्रा को लेकर हुई मीटिंग में गृह मंत्रालय के टॉप ऑफिसर्स के अलावा जम्मू-कश्मीर के आला अफसर व इंटेलीजेंस विभागों के प्रमुख मौजूद रहें। शाह के अलावा जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे। गृह मंत्री ने अधिकारियों से अमरनाथ यात्रा के दौरान तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की है। उन्होंने सुरक्षा इंतजाम कड़े किए जाने के निर्देश देते हुए फुलप्रूफ इंटेल इनपुट से लैस रहने पर जोर दिया। उन्होंने यात्रा शुरू होने पर विशेष चौकसी बरतने और सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई खामी नहीं होने देने का आदेश दिया। दरअसल, अमरनाथ यात्रा को लेकर इस बार खुफिया इनपुट मिले हैं। इंटेलीजेंस के अनुसार पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी इस बार तीर्थयात्रा को बाधित करने के प्रयास में हैं। इसको लेकर भी सुरक्षा एजेंसियां चौकन्ना हैं।

यह भी पढ़ें:

बालासोर रेल एक्सीडेंट के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी को लेटर लिखकर रेलवे की दुर्दशा पर उठाए थे सवाल, BJP के सांसदों ने दिया जवाब

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पुतिन बोले- मोदी प्रेशर में आने वाले नेता नहीं, भारत को बताया दुनिया की उभरती ताकत
पुतिन के स्वागत में सजा पीएम हाउस, रूसी राष्ट्रपति संग मोदी की खास PHOTOS