केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर बोले- हम AI को करेंगे रेगुलेट, डिजिटल सिटीजन्स को नहीं होने देंगे नुकसान

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने कहा कि सरकार AI (Artificial Intelligence) को रेगुलेट करेगी ताकि डिजिटल सिटीजन्स को नुकसान नहीं हो।

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) ने कहा है कि सरकार AI (Artificial Intelligence) को रेगुलेट करेगी। हम डिजिटल सिटीजन्स (इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोग) को नुकसान नहीं होने देंगे।

उद्यमिता, कौशल विकास, इलेक्ट्रॉनिक्स और टेक्नोलॉजी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा पिछले 9 साल में डिजिटलीकरण को लेकर कितना काम किया गया यह बताने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। उन्होंने कहा, "इंटरनेट पर टॉक्सिसिटी और क्रिमिनलिटी बढ़ गई है। हम डिजिटल नागरिकों को नुकसान पहुंचाने के प्रयासों को सफल नहीं होने देंगे। भारत के 85 करोड़ लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। 2025 तक यह संख्या बढ़कर 120 करोड़ हो जाएगी।"

Latest Videos

मंत्री ने कहा कि इंटरनेट पर दुर्भावनापूर्ण इरादे से और संबंधित व्यक्ति की सहमति के बिना निजी जानकारी और तस्वीरें पोस्ट की जा रही हैं। इस तरह के अपराध बढ़ रहे हैं। कानून-व्यवस्था राज्य सरकार का मामला है। इस मामले में केंद्र सरकार राज्यों के साथ मिलकर काम कर रही है।

साइबर स्पेस में सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार का विजन

राजीव चंद्रशेखर ने कहा, "देश में डिजिटल कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिला है। साइबर स्पेस में सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार का विजन और मिशन है।" मंत्री ने कहा कि डिजिटल सुरक्षा बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार डिजिटल इंडिया विधेयक ला रही है। इसी महीने सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ विधेयक पर विचार-विमर्श शुरू होगा। नया पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल भी जल्द ही संसद में पेश किया जाएगा।

विश्व स्तर पर विश्वसनीय भागीदार बन रहा भारत

राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत मैन्युफैक्चरिंग के लिए विश्व स्तर पर विश्वसनीय भागीदार बन रहा है। देश में विश्व स्तरीय कारखाने बनाए जा रहे हैं। भारी निवेश हो रहा है, जिससे बड़ी संख्या में नौकरियों का सृजन हो रहा है। भारत में तेजी से 5जी नेटवर्क का प्रसार हो रहा है। 5जी टेक्नोलॉजी के लिए जरूरी उपकरणों को हमने अपने देश में तैयार किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल