NCP प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) को जान से मारने की धमकी मिली है। उनकी बेटी और सांसद सुप्रिया सुले ने इस मामले में मुंबई पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की है। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से भी हस्तक्षेप की मांग की है।
मुंबई। NCP (Nationalist Congress Party) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) को जान से मारने की धमकी मिली है। यह जानकारी शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने दी। सुप्रिया ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से इस संबंध में मुलाकात की है। सुप्रिया ने बताया है कि एक वेबसाइड से धमकी दी गई। व्हाट्सएप पर धमकी भरे मैसेज आए हैं।
सुप्रिया सुले ने बताया कि मेरे व्हाट्सएप नंबर पर पिता शरद पवार के लिए धमकी भरे मैसेज आए। सुले ने महाराष्ट्र सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की। सुप्रिया सुले ने कहा कि शरद पवार को एक वेबसाइट के जरिए धमकी दी गई है। व्हाट्सएप पर भी धमकी भरे मैसेज आए हैं। वह न्याय मांगने पुलिस के पास आई हैं। ऐसी घटिया राजनीति रुकनी चाहिए।
सुप्रिया सुले बोलीं ऐसी गंदी राजनीति रुकनी चाहिए
सुप्रिया सुले ने कहा, "पवार साहब (शरद पवार) के नाम पर मेरे व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज आया है। उनको धमकी दी गई है। एक वेबसाइट से भी धमकी दी गई है। मैं सिर्फ न्याय मांगने के लिए पुलिस के यहां आई हूं। देश के गृह मंत्री और महाराष्ट्र के गृह मंत्री से मेरी विनती है कि ऐसी जो हरकतें हो रहीं हैं ये गंदी राजनीति है। ये कहीं तो भी रुकना चाहिए। पवार साहब की सुरक्षा गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी है। वे देश के नेता हैं। पुलिस कमिश्नर ने वादा किया है कि तत्काल कार्रवाई करेंगे। अब देखते हैं क्या होता है।"
इस मामले में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र की राजनीति की उच्च परंपरा है। हमारे बीच राजनीतिक स्तर पर मतभेद हैं, लेकिन किसी भी नेता को धमकी देना या सोशल मीडिया पर शिष्टता की सीमा को पार करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस इस मामले में तुरंत कार्रवाई करेगी। मामले की जांच की जाएगी। दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।