जम्मू-कश्मीर को आतंक की आग में झोंकने वाले संगठन जमात-ए-इस्लामी के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 125 संपत्तियां हुईं कुर्क

जम्मू-कश्मीर में आतंक फैलाने वाले संगठन जमात-ए-इस्लामी से जुड़ी 125 संपत्तियों को पुलिस ने कुर्क किया है। इन संपत्तियों का इस्तेमाल आतंकियों की मदद के लिए किया जा रहा था।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) को आतंक की आग में झोंकने वाले संगठन जमात-ए-इस्लामी (Jamaat e Islami) के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस संगठन से जुड़ी 125 संपत्तियों को कुर्क किया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों और टेरर फंडिंग के खिलाफ यह कार्रवाई की है।

83 स्थानों पर 125 अचल संपत्तियों (जमीन और घर) को कुर्क किया गया है। ये संपत्तियां प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी की हैं। स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) से मिली जानकारी के अनुसार ये संपत्तियां या तो आतंकवाद से होने वाली आमदनी से बनाई गईं थीं या इनका इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए हो रहा था।

Latest Videos

आतंकियों के सफाये के लिए सुरक्षा बल चला रहे ऑपरेशन ऑलआउट

दरअसल, केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटा दिया था। इसके बाद यहां मौजूद आतंकियों के सपोर्ट सिस्टम को खत्म करने के लिए सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन ऑलआउट चलाया है। एनआईए समेत कई एजेंसियां घाटी में आतंकवाद को जड़ से खत्म करने पर काम कर रहीं हैं।

आतंकियों को पैसे और संसाधन से मदद देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। एजेंसियों ने कई ओवर-ग्राउंड वर्कर्स की पहचान की है और उन्हें पकड़ा है। ये लोग आतंकवादियों की मदद करते हैं। जेईआई, जम्मू और कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) जैसे अलगाववादी संगठनों और अन्य आतंकी संगठनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उनके फंडिंग चैनलों को भी बंद कर दिया गया है। इससे घाटी में शांति स्थापित करने में मदद मिली है।

टेरर फंडिंग पर लगी है लगाम

इस तरह की कार्रवाइयों से टेरर फंडिंग पर लगाम लगी है। इससे घाटी में कानून-व्यवस्था बहाल करने और वहां रहने वाले लोगों के दिलों से डर को दूर करने में मदद मिली है। SIA ने जम्मू-कश्मीर में जमात ए इस्लामी की करोड़ों रुपए की 188 संपत्तियों की पहचान की है। इनके खिलाफ आने वाले दिनों में कानूनी कार्रवाई होगी। इन्हें भी जब्त किया जाएगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts