Wrestlers Protest: नाबालिग पहलवान ने की झूठी शिकायत, बृजभूषण सिंह बोले- 15 तारीख को फाइल होगी चार्जशीट, तब बोलूंगा

बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने कहा है कि उनके खिलाफ दर्ज केस में पुलिस 15 जून को चार्जशीट फाइल करेगी। इसके बाद वह बयान देंगे।

नई दिल्ली। WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर नाबालिग पहलवान द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप में ट्विस्ट आया है। पहलवान के पिता ने कहा है कि उनकी बेटी ने गुस्से में बृजभूषण के खिलाफ आरोप लगाए थे।

पहलवान के पिता ने कहा कि उनकी बेटी ने जानबूझकर बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न की झूठी पुलिस शिकायत दर्ज कराई थी। इस संबंध में पूछे पाने पर बृजभूषण सिंह ने शुक्रवार को कहा, "पूरा मामला कोर्ट के संज्ञान में है। सरकार ने आश्वासन भी दिया है कि 15 तारीख तक चार्जशीट फाइल होगी। चार्जशीट फाइल होने दीजिए। बोलना उचित होगा तो बोला जाएगा। अभी मुझे नहीं लगता है कि कुछ बोलना चाहिए।"

Latest Videos

नाबालिग के पिता के बयान से कमजोर हुआ बृजभूषण के खिलाफ केस
नाबालिग पहलवान की शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। बृजभूषण के खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप को लेकर पहलवान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पहलवानों की मांग है कि बृजभूषण को गिरफ्तार किया जाए। नाबालिग के पिता के बयान से बृजभूषण सिंह के खिलाफ केस काफी हद तक कमजोर हुआ है।

भारतीय टीम में शामिल नहीं हो पाई थी नाबालिग पहलवान

नाबालिग पहलवान के पिता ने बताया है कि उनकी बेटी 2022 में लखनऊ में खेले गए अंडर -17 एशियाई चैम्पियनशिप ट्रायल के फाइनल में हार गई थी। इसके चलते वह भारतीय टीम में शामिल नहीं हो पाई थी। इस गुस्से में पहलवान ने बृजभूषण के खिलाफ आरोप लगाए। पिता ने कहा कि वह फाइनल में रेफरी के फैसले के कारण गुस्से में था। रेफरी के चलते उसकी बेटी की एक साल की मेहनत बेकार चली गई थी।

पहलवान के पिता ने कहा, "मैच दिल्ली के पहलवान के खिलाफ था। UWW और WFI के नियमों का पालन नहीं किया गया था। मुझे दिल्ली के पहलवान से शिकायत नहीं है। वह भी मेरी बेटी की तरह है, लेकिन रेफरी ने जानबूझकर मेरी बेटी को हराया। वह दिल्ली से थी।"

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!