Wrestlers Protest: नाबालिग पहलवान ने की झूठी शिकायत, बृजभूषण सिंह बोले- 15 तारीख को फाइल होगी चार्जशीट, तब बोलूंगा

बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने कहा है कि उनके खिलाफ दर्ज केस में पुलिस 15 जून को चार्जशीट फाइल करेगी। इसके बाद वह बयान देंगे।

नई दिल्ली। WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर नाबालिग पहलवान द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप में ट्विस्ट आया है। पहलवान के पिता ने कहा है कि उनकी बेटी ने गुस्से में बृजभूषण के खिलाफ आरोप लगाए थे।

पहलवान के पिता ने कहा कि उनकी बेटी ने जानबूझकर बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न की झूठी पुलिस शिकायत दर्ज कराई थी। इस संबंध में पूछे पाने पर बृजभूषण सिंह ने शुक्रवार को कहा, "पूरा मामला कोर्ट के संज्ञान में है। सरकार ने आश्वासन भी दिया है कि 15 तारीख तक चार्जशीट फाइल होगी। चार्जशीट फाइल होने दीजिए। बोलना उचित होगा तो बोला जाएगा। अभी मुझे नहीं लगता है कि कुछ बोलना चाहिए।"

Latest Videos

नाबालिग के पिता के बयान से कमजोर हुआ बृजभूषण के खिलाफ केस
नाबालिग पहलवान की शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। बृजभूषण के खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप को लेकर पहलवान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पहलवानों की मांग है कि बृजभूषण को गिरफ्तार किया जाए। नाबालिग के पिता के बयान से बृजभूषण सिंह के खिलाफ केस काफी हद तक कमजोर हुआ है।

भारतीय टीम में शामिल नहीं हो पाई थी नाबालिग पहलवान

नाबालिग पहलवान के पिता ने बताया है कि उनकी बेटी 2022 में लखनऊ में खेले गए अंडर -17 एशियाई चैम्पियनशिप ट्रायल के फाइनल में हार गई थी। इसके चलते वह भारतीय टीम में शामिल नहीं हो पाई थी। इस गुस्से में पहलवान ने बृजभूषण के खिलाफ आरोप लगाए। पिता ने कहा कि वह फाइनल में रेफरी के फैसले के कारण गुस्से में था। रेफरी के चलते उसकी बेटी की एक साल की मेहनत बेकार चली गई थी।

पहलवान के पिता ने कहा, "मैच दिल्ली के पहलवान के खिलाफ था। UWW और WFI के नियमों का पालन नहीं किया गया था। मुझे दिल्ली के पहलवान से शिकायत नहीं है। वह भी मेरी बेटी की तरह है, लेकिन रेफरी ने जानबूझकर मेरी बेटी को हराया। वह दिल्ली से थी।"

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News