गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि चाहें इस मीटिंग में कितनी भी पार्टियां आएं लेकिन वे कभी एक साथ नहीं होंगे।
Amit Shah slams opposition meeting: पटना में विपक्षी दलों की हुई मीटिंग पर अमित शाह ने तंज कसा है। जम्मू के दौरे पर गए गृह मंत्री ने एक रैली में कहा कि आज पटना में एक फोटो सेशन चल रहा है। चाहें इस मीटिंग में कितनी भी पार्टियां आएं लेकिन वे कभी एक साथ नहीं होंगे। इस बार भी 300 से अधिक सीटें बीजेपी जीतकर तीसरी बार मोदी को प्रधानमंत्री बनाएगी।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि विपक्षी नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए को चुनौती देने के लिए सारी कोशिशें कर रहे हैं लेकिन उनको यह बात साफ कर दूं कि 2024 के लोकसभा चुनाव में 300 सीटें हम जीतेंगे और नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश की बागडोर संभालेंगे।
मुखर्जी की वजह से बंगाल और कश्मीर सुरक्षित
जम्मू में एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस है। उन्होंने जवाहर लाल नेहरू के मंत्रिमंडल में काम किया था। बंगाल आज भारत का हिस्सा है तो वह मुखर्जी की वजह से है। जम्मू कश्मीर में धारा 370 का विरोध मुखर्जी ने ही किया था। वह कहा करते थे कि एक देश दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे। शाह ने कहा कि डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी धारा 370 के खिलाफ 1953 में जम्मू-कश्मीर पहुंचे थे। यहां उन्हें धोखे से गिरफ्तार कर लिया गया था। हम सब जानते हैं कि उनकी हत्या कर दी गई थी। लेकिन अब धारा-370 खत्म हो गई है। उनका सपना पूरा हो गया है। उनकी आत्मा को शांति मिली होगी। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया कश्मीर बन रहा है।