जम्मू में अमित शाह ने विपक्षी मीटिंग पर कसा तंज, बोले-आज फोटो सेशन चल रहा लेकिन सभी जानते हैं कोई एकसाथ नहीं आने वाला

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि चाहें इस मीटिंग में कितनी भी पार्टियां आएं लेकिन वे कभी एक साथ नहीं होंगे।

Amit Shah slams opposition meeting: पटना में विपक्षी दलों की हुई मीटिंग पर अमित शाह ने तंज कसा है। जम्मू के दौरे पर गए गृह मंत्री ने एक रैली में कहा कि आज पटना में एक फोटो सेशन चल रहा है। चाहें इस मीटिंग में कितनी भी पार्टियां आएं लेकिन वे कभी एक साथ नहीं होंगे। इस बार भी 300 से अधिक सीटें बीजेपी जीतकर तीसरी बार मोदी को प्रधानमंत्री बनाएगी।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि विपक्षी नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए को चुनौती देने के लिए सारी कोशिशें कर रहे हैं लेकिन उनको यह बात साफ कर दूं कि 2024 के लोकसभा चुनाव में 300 सीटें हम जीतेंगे और नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश की बागडोर संभालेंगे।

Latest Videos

मुखर्जी की वजह से बंगाल और कश्मीर सुरक्षित

जम्मू में एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस है। उन्होंने जवाहर लाल नेहरू के मंत्रिमंडल में काम किया था। बंगाल आज भारत का हिस्सा है तो वह मुखर्जी की वजह से है। जम्मू कश्मीर में धारा 370 का विरोध मुखर्जी ने ही किया था। वह कहा करते थे कि एक देश दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे। शाह ने कहा कि डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी धारा 370 के खिलाफ 1953 में जम्मू-कश्मीर पहुंचे थे। यहां उन्हें धोखे से गिरफ्तार कर लिया गया था। हम सब जानते हैं कि उनकी हत्या कर दी गई थी। लेकिन अब धारा-370 खत्म हो गई है। उनका सपना पूरा हो गया है। उनकी आत्मा को शांति मिली होगी। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया कश्मीर बन रहा है।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस