क्या सच में असुरक्षित है वेस्ट बंगाल की सीमा? अमित शाह के आरोपों से आया सियासी भूचाल

Published : Dec 30, 2025, 02:02 PM IST

Amit Shah Statement:क्या पश्चिम बंगाल की सत्ता पर बड़ा सियासी खतरा मंडरा रहा है? अमित शाह ने ममता बनर्जी सरकार पर घुसपैठ, महिला सुरक्षा में विफलता और विकास रोकने के गंभीर आरोप लगाए। 2026 चुनाव से पहले क्या बंगाल की सत्ता बदलने वाली है?

PREV
18
अमित शाह का ममता सरकार पर बड़ा हमला, बोले-घुसपैठ पर पूरी तरह फेल है TMC

Amit Shah On Bengal Infiltration: पश्चिम बंगाल की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बंगाल में घुसपैठ पर कोई नियंत्रण नहीं है और राज्य की जनता इससे त्रस्त हो चुकी है। अमित शाह ने साफ शब्दों में कहा कि अगर 2026 में बंगाल में बीजेपी की सरकार बनती है तो “परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा” और घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकाला जाएगा।

28
क्या ममता सरकार घुसपैठियों की पनाहगार बन चुकी है?

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमित शाह ने कहा कि टीएमसी के 15 साल के शासन में राज्य में डर का माहौल है। उन्होंने सवाल उठाया कि कौन-सी सरकार बॉर्डर पर फेंसिंग के लिए जमीन नहीं दे रही? उन्होंने आरोप लगाया कि ममता सरकार घुसपैठ को रोकने में पूरी तरह नाकाम रही है और यह सिर्फ बंगाल नहीं बल्कि पूरे देश की सुरक्षा का मामला है।

38
क्या बंगाल की महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं?

महिला सुरक्षा को लेकर भी अमित शाह ने ममता सरकार को घेरा। उन्होंने संदेशखाली और आरजी कर जैसे मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि बंगाल सरकार महिलाओं को उनका अधिकार और सुरक्षा देने में विफल रही है। उनका कहना था कि ये घटनाएं बताती हैं कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है।

48
बंगाल के हिंदुओं में डर क्यों?

अमित शाह ने कहा कि बंगाल के हिंदुओं के दिलों पर गहरे घाव हैं। उन्होंने दावा किया कि अब मरहम से काम नहीं चलेगा और जनता बदलाव चाहती है। शाह ने ममता सरकार को “सांप्रदायिक राजनीति करने वाली सरकार” बताया और कहा कि लोकतंत्र में जनता जब तय कर लेती है, तो किसी तानाशाह की नहीं चलती।

58
क्या केंद्र की योजनाएं जानबूझकर रोकी जा रही हैं?

शाह ने आरोप लगाया कि ममता सरकार केंद्र की योजनाओं को लागू नहीं होने दे रही। आयुष्मान भारत योजना से लेकर किसानों की सहायता तक, हजारों करोड़ रुपए बंगाल को मिलने थे लेकिन राज्य सरकार की लापरवाही से वापस चले गए। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों तक का उल्लंघन किया जा रहा है।

68
2026 चुनाव में क्या बदलेगा बंगाल का भविष्य?

अमित शाह ने पूरे विश्वास के साथ कहा कि 2026 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत होगी। उन्होंने दावा किया कि पार्टी के पास मजबूत आधार है और सत्ता में आने के बाद बंगाल में विकास की गंगा बहेगी। शाह के मुताबिक, कम्युनिस्टों ने बंगाल को आधा बर्बाद किया और ममता सरकार ने बाकी बचा-खुचा भी खत्म कर दिया।

78
पीएम मोदी के कार्यक्रमों से दूरी क्यों बनाती हैं ममता?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध पर शाह ने कहा कि बंगाल में पीएम विरोध की मानसिकता फैलाई जा रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब पीएम किसी राज्य में जाते हैं तो वह पूरे देश के पीएम होते हैं, लेकिन ममता बनर्जी मंच तक साझा नहीं करतीं।

88
क्या बीजेपी सरकार आने पर योजनाएं बंद होंगी?

इस सवाल पर अमित शाह ने स्पष्ट किया कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद बंगाल में चल रही कोई भी योजना बंद नहीं की जाएगी, बल्कि नई योजनाएं भी लागू होंगी। उन्होंने कहा कि केंद्र-राज्य टकराव की राजनीति अब खत्म होनी चाहिए। अमित शाह के बयानों ने साफ कर दिया है कि 2026 का बंगाल चुनाव सिर्फ सत्ता की लड़ाई नहीं, बल्कि सुरक्षा, विकास और पहचान का चुनाव बनने जा रहा है।

Read more Photos on

Recommended Stories