पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे अमित शाह, मणिपुर हिंसा के मामले में दी जानकारी

Published : Jun 26, 2023, 10:56 AM ISTUpdated : Jun 26, 2023, 01:05 PM IST
PM Modi, Narendra Modi, Amit Shah, Home Minister Amit Shah, Lockdown 5.0, Lockdown, Corona Epidemic, Corona Death, Corona Guide Line, Lockdown Guideline, Lockdown 5.0 Guideline

सार

गृह मंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे। उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर पीएम को जानकारी दी। शनिवार को मणिपुर हिंसा को लेकर सर्वदलीय बैठक हुई थी।

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। पीएम रविवार देर रात पांच दिन की अमेरिका और मिस्र की यात्रा के बाद लौटे थे। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमित शाह ने नरेंद्र मोदी को मणिपुर हिंसा (Manipur violence) को लेकर अपडेट जानकारी दी। शनिवार को दिल्ली में मणिपुर हिंसा को लेकर सर्वदलीय बैठक हुई थी। इसमें अमित शाह ने केंद्र सरकार व राज्य द्वारा मणिपुर में शांति बहाली के लिए उठाए गए कदमों के बारे में बताया था। विपक्षी दलों ने मीटिंग में मणिपुर के मुख्यमंत्री एन.बीरेन सिंह को हटाने की मांग की। अमित शाह ने विस्तार से बैठक के बारे में प्रधानमतंत्री को बताया।

पीएम ने जेपी नड्डा से पूछा-भारत में क्या हो रहा है?
प्रधानमंत्री रविवार देर रात दिल्ली लौटे। एयरपोर्ट पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। विमान से उतरते ही पीएम ने नड्डा से पूछा कि भारत में क्या हो रहा है? नरेंद्र मोदी अमेरिका और मिस्र की यात्रा के चलते छह दिन बाद भारत लौटे थे।

अमित शाह ने एन बीरेन सिंह से की मुलाकात

अमित शाह ने रविवार को मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से मुलाकात की थी। बीरेन सिंह ने मणिपुर की ताजा स्थिति से अमित शाह को अवगत कराया था। इसके बाद अमित शाह ने कहा था कि राज्य और केंद्र सरकारें हिंसा को "काफी हद तक" नियंत्रित करने में सक्षम हैं।

जातीय हिंसा की आग में जल रहा मणिपुर

गौरतलब है कि मणिपुर जातीय हिंसा की आग में जल रहा है। इसके चलते 100 से अधिक लोगों की मौत हुई है और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। हजारों लोगों को विस्थापित होना पड़ा है। कुकी और मैतेई समुदाय के लोगों के बीच हिंसा की आग मैतेई लोगों के आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट के फैसले के बाद भड़की है। हाईकोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया था कि 10 साल पुरानी सिफारिश लागू करे। इसमें मैतेई को जनजाति में शामिल करने की बात की गई थी।

PREV

Recommended Stories

वंदे मातरम: हिंदी या बंगाली में नहीं इस भाषा में लिखा गया था राष्ट्रीय गीत, कम लोग जानते हैं सच
पैसेंजर्स ने सुनाई IndiGo से मिले दर्द की कहानीः फ्लाइट कैंसिल-स्टाफ ने बंद कर ली खिड़की