कोरोना: दिल्ली को 500 रेलवे कोच मिलेंगे, अगले 6 दिन में टेस्टिंग 3 गुना होगी; शाह के 5 बड़े फैसले

दिल्ली में कोरोना के मामले 38 हजार के पार पहुंच गए हैं। राजधानी में महामारी की स्थिति को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल के साथ बैठक की। बैठक के बाद अमित शाह ने कहा, दिल्ली में अस्पतालों की कमी को देखते हुए 500 रेलवे कोच तैनात करेगी।

Asianet News Hindi | Published : Jun 14, 2020 3:55 AM IST / Updated: Jun 14 2020, 01:38 PM IST

नई दिल्ली. दिल्ली में कोरोना के मामले 38 हजार के पार पहुंच गए हैं। राजधानी में महामारी की स्थिति को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल के साथ बैठक की। बैठक के बाद अमित शाह ने कहा, दिल्ली में अस्पतालों की कमी को देखते हुए 500 रेलवे कोच तैनात करेगी। ये कोच आइसोलेशन वार्ड में तब्दील होंगे। 

बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन और राज्य आपदा प्रबंधन के अफसर और एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया भी मौजूद रहे।

Latest Videos

बैठक में लिए गए ये अहम फैसले

1- अमित शाह ने कहा, इन कोचों में सिर्फ 800 बेड ही नहीं होंगे। बल्कि कोरोना से निपटने के लिए हर उपकरण भी लग होगा। इसके अलावा शाह ने कहा, दिल्ली में 2 दिन में टेस्ट की संख्या दोगुनी की जाएगी। अगले 6 दिन में टेस्टिंग तीन गुना हो जाएगी।

2- इसके अलावा केंद्र सरकार ने दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने व इससे मजबूती से लड़ने के लिए दिल्ली सरकार को भारत सरकार के और पांच वरिष्ठ अधिकारी देने का फैसला किया है।

3-  अमित शाह ने कहा, इस महामारी से लड़ने के लिए केंद्र दिल्ली सरकार को जरूरी उपकरण जैसे ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर, ऑक्सीमीटर की जरूरत पूरी करेगा। 

4- उन्होंने कहा, दिल्ली के निजी अस्पताओं में कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए निजी अस्पतालों के कोरोना बेड में से 60% बेड कम रेट में उपलब्ध कराने, कोरोना उपचार व कोरोना की टेस्टिंग के रेट तय करने के लिए डॉ. पॉल की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है जो कल तक अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।

5- शाह ने बताया, दिल्ली के छोटे अस्पतालों तक कोरोना की सही जानकारी और गाइडलाइन पहुंचाने के लिए सरकार ने AIIMS में टेलिफोनिक गाइडेंस के लिए सीनियर डॉक्टर्स की एक कमेटी बनाने का फैसला लिया है। जिससे नीचे तक सर्वश्रेष्ठ प्रणालियों का संचार किया जा सके। इसका हेल्पलाइन नं. कल जारी हो जाएगा।

कोरोना से मिलकर लड़ेंगे- अरविंद केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने बैठक काफी अहम रही। इसमें कई अच्छे फैसले हुए हैं। केंद्र और दिल्ली सरकार एक साथ कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे।

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे मामले
दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि दिल्ली के श्मशान घाटों में शवों को रखने की जगह तक नहीं बची है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शनिवार को कोरोना के हालात पर समीक्षा बैठक की थी। इसमें अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य सचिव, आईसीएमआर के डायरेक्टर और एम्पावर्ड ग्रुप के सदस्य शामिल हुए थे।

राज्यों में इमरजेंसी प्लानिंग के निर्देश

पीएम ने बैठक के बाद पीएमओ ने बताया कि देश में कोरोना के दो तिहाई मामले 5 राज्यों में हैं। दिल्ली, महाराष्ट्र जैसे बड़े शहरों में ज्यादा संक्रमण फैल रहा है। इस बैठक में कोरोना संकट से निपटने के लिए टेस्टिंग, बेड की संख्या और जरूरी सेवाएं बढ़ाने पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने मानसून सीजन को देखते हुए अस्पतालों में बेड और कोरोना वॉर्ड की जरूरतों को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय को राज्यों के साथ इमरजेंसी प्लानिंग करने के लिए कहा है। मोदी 16 और 17 जून को छठी बार सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी करेंगे।

13 दिन में दोगुना हुए कोरोना के केस

दिल्ली में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। 30 मई को राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या 18 हजार 549 थी, जो 13 जून को 38 हजार 958 पर पहुंच गई। यहां अब तक 14 हजार 945 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 22 हजार 742 का इलाज चल रहा है। 1271 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां हर दिन पांच-साढ़े पांज हजार टेस्ट किए जा रहे हैं। 

नर्सिंग होम्स में कोरोना का इलाज करने का निर्देश

दिल्ली में शनिवार को 2134 केस मिले। यह लगातार दूसरा दिन था, जब यहां 2000 से ज्यादा केस मिले। केजरीवाल सरकार ने 10 से 49 बेड तक की क्षमता वाले सभी नर्सिंग होम्स को कोविड डेडिकेटेड घोषित कर दिया है। इनके संचालकों से कहा गया है कि वे 3 दिन में अपने सभी बेड पर कोरोना मरीजों का इलाज शुरू करें। ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल