ज्यादा खुश न हों, ईडी की शक्तियां वही रहेंगी...अमित शाह ने ED डायरेक्टर के तीसरे एक्सटेंशन को अवैध करार देने के बाद विपक्ष पर किया पलटवार

Published : Jul 11, 2023, 08:14 PM ISTUpdated : Jul 11, 2023, 11:52 PM IST
Amit shah photo

सार

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ईडी मामले पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर खुशी मनाने वाले विभिन्न कारणों से भ्रमित हैं लेकिन उनको अधिक खुश होने की जरूरत नहीं है।

नई दिल्ली। ईडी के डायरेक्टर संजय मिश्रा को केंद्र सरकार द्वारा मिले तीसरे एक्सटेंशन को सुप्रीम कोर्ट ने अवैध करार दिया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ईडी पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर ज्यादा खुशी मनाने वाले भ्रम में न रहें। न ईडी की शक्तियां कम हुई है न ही भ्रष्टाचार पर कार्रवाई ही रुकेगी।

सीवीसी अधिनियम में संशोधन बरकरार रहेगा

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ईडी मामले पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर खुशी मनाने वाले विभिन्न कारणों से भ्रमित हैं लेकिन उनको अधिक खुश होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि सीवीसी अधिनियम में संशोधन को बकायदा संसद में विधिवत तरीके से पारित किया गया था। उसको कोर्ट ने बरकरार रखा है। भ्रष्ट और कानून के गलत पक्ष पर काम करने वालों पर कार्रवाई करने की ईडी की शक्तियां वही रहेंगी।

 

 

उन्होंने कहा कि ईडी एक ऐसी संस्था है जो किसी एक व्यक्ति से ऊपर है। उसका उद्देश्य बिल्कुल भी क्लियर है। वह अपने उद्देश्य यानी मनी लॉन्ड्रिंग के अपराधों और विदेशी मुद्रा कानूनों के उल्लंघन की जांच जारी रखेगी। अमित शाह ने कहा कि ईडी निदेशक कौन है - यह महत्वपूर्ण नहीं है क्योंकि जो कोई भी इस भूमिका में रहेगा, वह विकास विरोधी मानसिकता रखने वाले भ्रष्टाचारियों पर लगातार अपनी नजर रखेगा।

सुप्रीम कोर्ट ने ईडी डायरेक्टर संजय मिश्रा को मिले तीसरे एक्सटेंशन को अवैध करार दिया

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए ईडी के डायरेक्टर संजय मिश्रा को मिले तीसरे एक्सटेंशन को अवैध करार दिया। कॉमन कॉज नामक संस्था की याचिका पर कोर्ट सुनवाई कर रहा था। पढ़िए पूरी खबर…

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली