बेंगलुरू में डबल मर्डर: टेक फर्म के CEO और MD को पूर्व कर्मचारी ने तलवार से काटा, ऑफिस में घुसकर उतारा मौत के घाट

बेंगलुरू नार्थ-ईस्ट के डीसीपी लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि हमलावर फेलिक्स को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम लगी है।

Double murder in Bengaluru: बेंगलुरू में मंगलवार को हुए डबल मर्डर से सनसनी मच गई। एक टेक फर्म के दो टॉप ऑफिशियल्स की सरेआम हत्या कर दी गई। हत्यारा, कंपनी का ही पूर्व कर्मचारी है। गंभीर अवस्था में दोनों अधिकारियों को अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया। बेंगलुरू नार्थ-ईस्ट के डीसीपी लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि हमलावर फेलिक्स को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम लगी है।

ऑफिस में घुसा और तलवार से कर दिया हमला

Latest Videos

बेंगलुरू में टेक फर्म एरोनिक्स इंटरनेट कंपनी है। कंपनी के प्रबंध निदशेक फणींद्र सुब्रमण्यम और सीईओ वीनू कुमार किसी बात को लेकर चर्चा कर रहे थे। उसी दौरान एक पूर्व कर्मचारी उनकी ऑफिस में आ धमका। बिना देर किए वह उनके पास पहुंचा और तलवार से हमला कर दिया। तलवार से दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। मरणासन्ना अवस्था में दोनों को साथी कर्मचारियों ने अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस बुलाया। लेकिन अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया। उधर, टेक फर्म के दोनों अधिकारियों पर हमला करके आरोपी फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पूर्व कर्मचारी फेलिक्स भी अलग होकर एरोनिक्स कंपनी के समान ही बिजनेस शुरू किया था। उसके बिजनेस में इस कंपनी की ओर से बाधा पहुंच रही थी। इस वजह से वह गुस्से में था।

पुलिस ने कहा कि बेंगलुरु में एक टेक कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) की एक पूर्व कर्मचारी ने उनके कार्यालय में घुसकर तलवार से हमला करके हत्या कर दी। बेंगलुरू नॉर्थ ईस्ट डीसीपी लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि हमलावर फेलिक्स फरार है। पुलिस टीम पकड़ने के लिए लगाई गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें:

GST council का बड़ा फैसला: ऑनलाइन गेमिंग, घुडसवारी, कैसिनो पर 28 प्रतिशत टैक्स, कैंसर की दवाओं पर से आईजीएसटी हटाई

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts