सिर्फ भाजपा रोक सकती है राज्य में घुसपैठ.....असम से विरोधियों पर कुछ इस तरह बरसे अमित शाह

असम में 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूर्वोत्तर के दौरे पर पहुंचे। शाह ने गुवाहटी में कई योजनाओं की आधारशिला रखी। इस दौरान उन्होंने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा, असम में दो प्रमुख समस्याएं हैं, पहली घुसपैठ और दूसरी बाढ़।

गुवाहाटी. असम में 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूर्वोत्तर के दौरे पर पहुंचे। शाह ने गुवाहटी में कई योजनाओं की आधारशिला रखी। इस दौरान उन्होंने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा, असम में दो प्रमुख समस्याएं हैं, पहली घुसपैठ और दूसरी बाढ़। भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जो राज्य में घुसपैठ की समस्या को पूरी तरह से खत्म कर सकती है। 

शाह ने कहा, एक जमाने में यहां पूर्वोत्तर के राज्यों में अलगाववादी अपना एजेंडा चलाते थे, युवाओं के हाथों में बंदूक पकड़ाते थे। आज वो सभी संगठन मुख्य प्रवाह में शामिल हो गए हैं और आज युवा अपने नए स्टार्टअप के साथ विश्व भर के युवा के साथ स्पर्धा करके अपने अष्टलक्ष्मी को भारत की अष्टलक्ष्मी बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। 

Latest Videos

चुनाव का मौसम आने वाला है- शाह 
गृह मंत्री ने कहा, चुनाव का मौसम आने वाला है। फिर ये अलगाववाद की बात करने वाले चेहरा और रंगरूप सब बदलकर लोगों के बीच मे आएंगे। हमें उल्टा सुलटा समझाएंगे, आंदोलन की दिशा में ले जाएंगे। उन्होंने कहा, पहले 5 साल में कभी कभार कोई प्रधानमंत्री पूर्वोत्तर में आता था। लेकिन मोदी जी ने 6 साल के अंदर स्वयं 30 बार पूर्वोत्तर के दौरा किया है और हर बार तौफा लेकर आए हैं।

किसानों से की अपील 
किसानों के आंदोलन को लेकर अमित शाह ने कहा,  अभी कुछ लोग कृषि सुधार कानूनों को लेकर बड़ा आंदोलन कर रहे हैं। मैं सभी से इस मौके पर अपील करना चाहता हूं कि आप मुख्यधारा में आइए, सरकार के साथ चर्चा कीजिये और समस्या का समाधान ढूंढ़िए। 

Share this article
click me!

Latest Videos

फजीहत! BJP की रैली में चोरी हो गया मिथुन दा का पर्स #Shorts #mithunchakraborty
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
Supreme Court On Bulldozer Action: '... जज न बनें' बुलडोजर एक्शन पर SC की दो टूक, जानें क्या कहा
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन