पीएम मोदी ने पुडुचेरी को लेकर साधा कांग्रेस पर निशाना, किरण बेदी बोलीं- इसलिए ग्रामीण लोग विकास से वंचित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जम्मू-कश्मीर में आयुष्मान भारत PM-JAY सेहत योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने पुडुचेरी में निकाय चुनाव ना होने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा, पुडुचेरी में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद स्थानीय चुनाव नहीं हो रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 26, 2020 11:58 AM IST / Updated: Dec 26 2020, 05:29 PM IST

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जम्मू-कश्मीर में आयुष्मान भारत PM-JAY सेहत योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने पुडुचेरी में निकाय चुनाव ना होने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा, पुडुचेरी में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद स्थानीय चुनाव नहीं हो रहे हैं। मुझे लोकतंत्र को लेकर पाठ पढ़ाने वाले लोग वहां सत्ता में बैठे हैं। पीएम मोदी के इस बयान के बाद अब पुडुचेरी की राज्यपाल किरण बेदी ने भी राज्य में वी नारायण स्वामी सरकार पर निशाना साधा है। 

किरण बेदी ने ट्वीट किया, जैसा पीएम मोदी ने कहा, यह एक तथ्य है कि एक दशक के बाद भी केंद्र शासित राज्य पुडुचेरी में स्थानीय निकाय चुनाव ना होने के चलते ग्रामीण क्षेत्रों को विकास निधि से वंचित कर दिया गया है। इसके अलावा यहां लोग स्वच्छता की कमी, खराब जल प्रबंधन, खराब स्कूल शिक्षा से पीड़ित हैं।
 


क्या कहा था पीएम मोदी ने ? 
पीएम मोदी ने कहा, जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित राज्य बनने के एक साल के अंदर पंचायत चुनाव करा दिए। दिल्ली में कुछ लोग दिन-रात, आए दिन मोदी को टोकते रहते हैं, रोकते रहते हैं, मैं उन लोगों को दिखाना चाहता हूं। पीएम मोदी ने कहा, पुडुचेरी में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद पंचायत और म्यूनिसिपल इलेक्शन नहीं हो रहे। आप हैरान होंगे, सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में ये आदेश दिया था। लेकिन, वहां जो सरकार (कांग्रेस) है, इस मामले को लगातार टाल रही है।

पीएम ने कहा, पुडुचेरी में दशकों के इंतजार के बाद साल 2006 में लोकल बॉडी पोल्स हुए थे। इन चुनावों में जो चुने गए उनका कार्यकाल साल 2011 में ही खत्म हो चुका है। इतने साल हो गए, पुडुचेरी में पंचायत चुनाव नहीं होने दिए जा रहे। केंद्र लगातार कोशिश कर रहा है कि गांव के विकास में गांव के लोग ही आगे आएं। पंचायती राज से जुड़े लोगों को ज्यादा ताकत दी जा रही है।

Share this article
click me!