गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के गुपकार गुट को गुपकार गैंग करार दिया है। अमित शाह ने कांग्रेस नेतृत्व से सवाल करते हुए कहा है कि ये गैंग जम्मू-कश्मीर में विदेश में विदेशी ताकतों का दखल चाहता है, हमारे राष्ट्र ध्वज का अपमान करता है?
नई दिल्ली. गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 की बहाली के लिए बने गुपकार गुट को गुपकार गैंग करार दिया। अमित शाह ने कांग्रेस नेतृत्व से सवाल करते हुए कहा है कि ये गैंग जम्मू-कश्मीर में विदेश में विदेशी ताकतों का दखल चाहता है, हमारे राष्ट्र ध्वज का अपमान करता है? क्या सोनिया और राहुल गांधी इसका समर्थन करते हैं? अमित शाह ने कहा है कि वे गुपकार गुट को कहना चाहते हैं कि ये लोग देश के मूड के साथ चलें, वर्ना खत्म हो जाएंगे।
अमित शाह ने ट्वीट किया, जम्मू कश्मीर हमेशा भारत का अभिन्न अंग रहा है और रहेगा। भारतीय लोग देश के हितों के खिलाफ बने वैश्विक गठबंधन को बर्दाश्त नहीं करेंगे। या तो गुपकार गैंग देश के मूड के साथ चले, नहीं तो लोग उसे डुबो देंगे।
शाह ने कहा, कांग्रेस और गुपकार गैंग जम्मू कश्मीर को आतंक के युग में वापस ले जाना चाहते हैं। दलितों, महिलाओं और आदिवासियों के वे अधिकार छीन लेना चाहते हैं जो हमने अनुच्छेद 370 हटाकर दिए हैं। यही वजह है कि देश की जनता उन्हें हर जगह रिजेक्ट कर रही है।
गृह मंत्री ने कहा, गुपकार गैंग ग्लोबल हो रहा है! वे चाहते हैं कि विदेशी सेनाएं जम्मू और कश्मीर में हस्तक्षेप करें। गुपकार गैंग देश के तिरंगे का अपमान करते हैं। क्या सोनिया जी और राहुल गुपकार गैंग के ऐसे कदमों का समर्थन करते हैं? उन्हें देश की जनता के सामने अपना स्टैंड साफ करना चाहिए।
क्या है गुपकार गठबंधन?
जम्मू कश्मीर में धारा 370 की बहाली के लिए जम्मू कश्मीर के प्रमुख दल एक साथ आए हैं। इस गठबंधन को गुपकार गठबंधन कहा जा रहा है। इसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस, पीडीपी, जम्मू-कश्मीर पीपल्स कॉन्फ्रेंस, जम्मू-कश्मीर आवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस और सीपीएम जैसे प्रमुख दल हैं। फारूक अब्दुल्ला को इस गठबंधन का अक्ष्यक्ष बनाया गया है।