दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक बुलाई है। कल सुबह 11 बजे होने वाली इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन, एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया, दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल सहित गृह मंत्रालय के दूसरे अधिकारी शामिल रहेंगे।
नई दिल्ली. दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक बुलाई है। कल सुबह 11 बजे होने वाली इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन, एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया, दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल सहित गृह मंत्रालय के दूसरे अधिकारी शामिल रहेंगे।
5 बजे दिल्ली नगर निगमों के मेयरों के साथ करेंगे
14 जून को ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन COVID-19 के संबंध में तैयारियों की समीक्षा के लिए शाम 5 बजे दिल्ली नगर निगमों के मेयरों के साथ बैठक करेंगे।
दिल्ली में 36 हजार के पास पहुंची मरीजों की संख्या
शुक्रवार को दिल्ली में 2,137 लोग पॉजिटिव टेस्ट हुए। इसी के साथ दिल्ली में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 36,824 हो चुकी है। पिछले 15 दिन के आंकड़े देखें तो दिल्ली और चेन्नई में मुंबई से दोगुनी रफ्तार से कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं, दिल्ली में अहमदाबाद से तीन गुना तेजी से मरीज बढ़े हैं।
दिल्ली : डरा रहा मौत का बढ़ता ग्राफ
दिल्ली में जब शुरुआत में कोरोना फैला को मृत्यु दर कम थी। लेकिन अब जून के 12 दिनों में 612 मौतें बताई गई हैं। कोरोना से दिल्ली में पहली मौत 13 मार्च को हुई थी। फिर 100वीं मौत 13 मई को। फिर 200 वीं मौत 22 मई को हुई। इसके बाद 1 जून को 500 वीं और 11 जून को ही 1000वीं मौत हो गई।
दिल्ली : 31 जुलाई तक 5.50 लाख केस होने की आशंका, बेड कम
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था, कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरूमीटिंग में उप मुख्यमंत्री के साथ दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद थे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, कल एम्स के डायरेक्टर ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी कंटेनमेंट जोन में कम्युनिटी ट्रांसमिशन होना शुरू हो गया है। लेकिन इसपर तकनीकी रूप से फैसला लेना केंद्र सरकार के हाथ में है। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा था, दिल्ली में 31 जुलाई तक साढ़े पांच लाख कोविड-19 के मामले होंगे। ऐसे में हमें तक 80 हजार बेड्स की जरूरत पड़ेगी।