
कोलकाता. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज सुबह 11 बजे वर्चुअल रैली के माध्यम से पश्चिम बंगाल के कार्यकर्ताओं और आम लोगों को संबोधित करते हुए कहा, केवल पश्चिम बंगाल ही ऐसा राज्य है जहां राजनीतिक हिंसा होती है। बीजेपी बंगाल के मैदान में राजनीतिक विस्तार के लिए नहीं बल्कि सांस्कारिक बंगला फिर से बनाना चाहती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा, मोदी जी 2014 में देश के प्रधानमंत्री बने और फिर से जनादेश प्राप्त किया। ये 6 साल भारत की समस्याओं के समाधान के साल रहे हैं। हर तरफ से हम मोदी जी की नेतृत्व में नए भारत की रचना की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
शाह के भाषण की अहम बातें-
1. बंगाल सरकार पर केंद्र की योजनाएं लागू न करने का आरोप लगाते हुए अमित शाह ने ममता बनर्जी को चुनौती दी और कहा कि ये राजनीति की चीज नहीं है, राजनीतिक के कई और मैदान हैं आप मैदान तय कर लो, दो-दो हाथ हो जाए।
2. शाह ने कहा कि बंगाल में सत्ता बदलेगी और शपथ के एक मिनट के अंदर आयुष्मान भारत योजना बंगाल में लागू हो जायेगी।
3. पूरे देश के लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल रहा है। यहां तक अंत में दिल्ली में केजरीवाल ने भी इस योजना को लागू कर दिया, लेकिन ममता दीदी आप बंगाल में क्यों नहीं लागू कर रही है।
4. अमित शाह ने कहा कि हम अपनी सरकार का हिसाब दे रहे हैं, ममता जी आप भी 10 साल का हिसाब बताइये, लेकिन बम धमाकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं की मौत का आंकड़ा मत बताइयेगा।
5. जनधन खाते खोलने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए अमित शाह ने कहा कि आज इस मुश्किल वक्त में 51 करोड़ लोगों के बैंक अकाउंट में करोड़ों रुपये डाला गया है।
6. मोदी जी 2014 में देश के प्रधानमंत्री बनें और 2019 में फिर से जनादेश प्राप्त किया और मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष समाप्त हुआ है। ये 6 साल भारत को हर तरीके से आगे बढ़ाने के 6 साल रहे हैं। ये 6 साल भारत की समस्याओं का समाधान करने के रहे हैं।
7. जब जन सम्पर्क और जन संवाद का इतिहास लिखा जाएगा तो नड्डा जी के नेतृत्व में भाजपा द्वारा किया गया वर्चुअल रैली का ये प्रयोग एक विशेष अध्याय के रूप में लिखा जाएगा।
8. मैं बंगाल की जनता को ये कहना चाहता हूं कि भले ही भाजपा को 303 सीटें देशभर से मिली हैं, लेकिन मेरे जैसे कार्यकर्ता के लिए सबसे महत्वपूर्ण है बंगाल की 18 सीटों पर मिली विजय।
9. कोविड और अम्फान के कारण जिन लोगों की जान गई है, उन सभी की आत्मा की शांति के लिये मैं प्रार्थन करता हूं।
10. 2014 से 100 से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ताओं ने संघर्ष करते हुये अपनी जान गंवाई है। मैं उनके परिवारों को सलाम करना चाहता हूं। जब भी बंगाल के अंदर परिवर्तन का इतिहास लिखा जायेगा, इन कार्यकर्ताओं का नाम लिखा जायेगा।
जनता आपको राजनीतिक शरणार्थी बनाने वाली हैः शाह
सीएए का विरोध करने को लेकर अमित शाह ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- जब सीएए आया तो ममता जी का चेहरा गुस्से से लाल हो गया था. मैंने इतना गुस्सा कभी किसी पर नहीं देखा। ममता जी आप सीएए का विरोध कर रही हैं। शाह ने ममता बनर्जी से पूछा कि नामशूद्र और मतुआ समाज से आपको क्या दिक्कत है। सीएए का विरोध आपको बहुत महंगा पड़ेगा, जब मतपेटी खुलेंगी तो जनता आपको राजनीतिक शरणार्थी बनाने वाली है।
क्या है बीजेपी की तैयारी
बंगाल बीजेपी प्रभारी दिलीप घोष ने कहा कि राज्य में कुल 80 हजार बूथ हैं और हमारी बूथ कमिटी 65 हजार बूथों में है। हर बूथ कमिटी में कम से कम 5 सदस्य हैं और औसतन 10-15 सदस्य हैं। इस तरह 5 लाख से ज्यादा ये लोग ही सपरिवार अपने फोन से वर्चुअल रैली में शामिल हुए। साथ ही करीब 25 हजार वॉट्सऐप ग्रुप हैं, जिनके जरिए संदेश पहुंचाया जा रहा है। जहां इंटरनेट की सुविधा नहीं है और जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है, उनको मोबाइल नंबर दिया गया है जिसके जरिए वह रैली को सुन पाएंगे। इसके अलावा हर मंडल में कुछ एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई हैं।
ममता ने कसा तंज
बीजेपी के आक्रामक प्रचार पर टीएमसी चीफ और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तंज भी कसा है। ममता ने कहा, 'इतना खर्च बीजेपी ही वहन कर सकती है, हमारी पार्टी नहीं।' चर्चा है कि बीजेपी के जवाब में ममती बनर्जी भी 21 जुलाई को वर्चुअल रैली करेंगी। इसे वह शहीद दिवस नाम देंगी।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.