केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बंगाल में आज दूसरा दिन है। उन्होंने शुक्रवार की शुरुआत दक्षिणेश्वर मंदिर में पूजा करके की। उन्होंने कहा, आज मेरे बंगाल दौरे का दूसरा दिन है। आज के दिन की शुरुआत दक्षिणेश्वर मां काली के मंदिर से की है। मैं कई बार दक्षिणेश्वर आया हूं। जब भी आया। यहां से ऊर्जा और चेतना प्राप्त कर वापस गया हूं।
कोलकाता. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बंगाल में आज दूसरा दिन है। उन्होंने शुक्रवार की शुरुआत दक्षिणेश्वर मंदिर में पूजा करके की। उन्होंने कहा, आज मेरे बंगाल दौरे का दूसरा दिन है। आज के दिन की शुरुआत दक्षिणेश्वर मां काली के मंदिर से की है। मैं कई बार दक्षिणेश्वर आया हूं। जब भी आया। यहां से ऊर्जा और चेतना प्राप्त कर वापस गया हूं। मंदिर में दर्शन के बाद दोपहर तक बंगाल इकाई के साथ बैठक करेंगे। अमित शाह कोलकाता में मतुआ समुदाय के पार्टी कार्यकर्ताओं के घर पर खाना भी खाएंगे। बता दें कि मतुआ समुदाय के लोग बांग्लादेश से शरणार्थी बनकर आए थे।
"तुष्टिकरण की राजनीति हो रही है, बंगाल का गौरव फिर लौटाएंगे"
अमित शाह ने कहा यह ठाकुर रामकृष्ण और विवेकानंद जैसे चेतना को जगाने वाले लोगों को भूमि रही है। आज वही भूमि पर जिस प्रकास से तुष्टिकरण की राजनीति चल रही है इससे बंगाल की यह महान परम्परा आहत हुई है। मैं आज यहां से बंगाल की महान जनता को आह्वान करना चाहता हूं कि आध्यामिक और धार्मिक चेतना के केंद्र बंगाल पूरे देश का बना। वो गौरव फिर से बंगाल एक बार प्राप्त करें, इसलिए जागरूक होकर अपने दायित्व का निर्वहन करें। मैंने मोदी जी के नेतृत्व में बंगाल की भलाई के लिए मां काली से प्रार्थना की।
पीएम मोदी भी गए थे दक्षिणेश्वर मंदिर
पीएम मोदी भी साल 2015 में दक्षिणेश्वर मंदिर गए थे। मंदिर में प्रधानमंत्री ने करीब 25 मिनट बिताया था।
दक्षिणेश्वर काली मन्दिर उत्तर कोलकाता में हुगली नदी के किनारे स्थित एक ऐतिहासिक हिन्दू मन्दिर है। इस मंदिर की मुख्य देवी भवतारिणी हैं, जो हिन्दू देवी काली माता ही हैं। यह कलकत्ता के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है।
भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देकर अपने दौरे की शुरुआत की थी
अमित शाह ने भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देकर अपने दौरे की शुरुआत की थी। इस दौरान उन्होंने कहा, बंगाल में एक ओर ममता सरकार को लेकर भयंकर जनआक्रोश दिखाई पड़ता है और दूसरी ओर श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति एक आशा और श्रद्धा दिखाई पड़ती है। शाह ने कहा था, मोदी सरकार की गरीब, दलितों और पिछड़ों के कल्याण के लिए करीब 80 योजनाओं का लाभ बंगाल में जरूरतमंदों को नहीं मिल रहा है। यह समय बदलाव लाने का है।
अमित शाह ने कहा था, दो-तिहाई से भाजपा सरकार बनेगी
केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा था, मैं यह कह सकता हूं कि आने वाले दिनों में बंगाल में भाजपा की दो-तिहाई से सरकार बनेगी। उन्होंने कहा, मैं यहां लोगों से अपील करने आया हूं कि सीमावर्ती राज्य और देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए और युवाओं को रोजगार देने के लिए, आपको ममता सरकार को भाजपा सरकार से बदलने की जरूरत है। हम फिर से 'सोनार बांग्ला' बनाएंगे।