
गांधीनगर. कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पाकिस्तान लगातार धमकी भरे अंदाज में भारत के खिलाफ बयान दे रहा है। बृहस्पतिवार को गजनवी मिसाइल का परीक्षण भी किया। इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने साफ शब्दों में कहा कि हम अपनी सुरक्षा के लिए खतरा बर्दाश्त नहीं करेंगे। पुलवामा के बाद हमने हवाई हमले किए और यह स्पष्ट किया कि कोई भी हमारी सीमाओं का उल्लंघन नहीं कर सकता।
हम शांति के समर्थक : अमित शाह
- गांधीनगर में पंडित दीन दयाल उपाध्याय पेट्रोलियम विश्वविद्यालय में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उरी के बाद हमने हवाई हमले किए और दुनिया को दिखाया कि हम शांति का समर्थन करते हैं, लेकिन अपनी सुरक्षा के लिए खतरा बर्दाश्त नहीं करेंगे।
- उन्होंने कहा कि 12 साल पहले बनी पंडित दीनदयाल उपाध्याय पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी जल्द ही विश्व की टॉप यूनिवर्सिटीज में से एक होगी।
- "आने वाला समय पर्यावरण का समय है और इसी के मद्देनजर गांधीजी की 150वीं जयंती पर हम प्लास्टिक के खिलाफ जिहाद छेड़ेंगे।"
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.