पश्चिम बंगाल में दीदी-भतीजा से मुक्ति केवल बीजेपी की जीत से, अमित शाह बोले-35 सांसद यहां जीते तो राज्य में रामनवमी में हिंसा भी नहीं होगी

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि 'दीदी-भतीजा' के अपराध को प्रदेश से दूर करने का एक ही रास्ता बीजेपी है। पश्चिम बंगाल को आतंक से मुक्त करने का एकमात्र तरीका भाजपा है।

Amit Shah West Bengal Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का लोकसभा चुनाव अभियान जारी है। पश्चिम बंगाल में संगठन को मजबूत करने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि 'दीदी-भतीजा' के अपराध को प्रदेश से दूर करने का एक ही रास्ता बीजेपी है। पश्चिम बंगाल को आतंक से मुक्त करने का एकमात्र तरीका भाजपा है। ममता बनर्जी अपने भतीजा को मुख्यमंत्री बनाने का सपना देख रही हैं लेकिन अगली बार बीजेपी यहां सरकार बनाने जा रही है।

अगर 40 में 35 सांसद जीत गए तो रामनवमी जैसी हिंसा नहीं होगी

Latest Videos

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार, सांप्रदायिक हिंसा और बढ़ते अपराध को लेकर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा 2024 के लोकसभा चुनावों में 35 से अधिक सीटें प्राप्त करती है तो यहां रामनवमी पर हिंसा बंद हो जाएगी। शाह ने लोगों से अगले लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की 42 में से 35 सीटों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित करने की भी अपील करते हुए कहा कि अगर लक्ष्य हासिल किया गया तो टीएमसी सरकार 2025 से आगे नहीं बचेगी। ममता बनर्जी सरकार हिटलर जैसा शासन करना चाह रही हैं। अगर भाजपा 2024 में राज्य में 35 से अधिक सीटें जीतकर सत्ता में लौटती है, तो कोई भी रामनवमी की रैलियों पर हमला करने की हिम्मत नहीं करेगा।

अगली बार भी नरेंद्र मोदी ही होंगे प्रधानमंत्री

बीरभूम जिले में रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री होंगे। ममता बनर्जी अपने भतीजे को अगला मुख्यमंत्री बनाने का सपना देख रही हैं लेकिन पश्चिम बंगाल का अगला मुख्यमंत्री भाजपा से होगा। केवल भाजपा ही भ्रष्ट टीएमसी से लड़ सकती है और उसे हरा सकती है। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि 'दीदी-भतीजा' के अपराध को दूर करने का एक ही रास्ता है भाजपा। पश्चिम बंगाल को आतंक से मुक्त करने का एकमात्र तरीका भाजपा है।

शाह राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं। अपनी यात्रा के दौरान वह जनसभाएं करने के अलावा राज्य में भाजपा की संगठनात्मक ताकत का जायजा लेंगे। शाह अगले महीने होने वाले पंचायत चुनावों से पहले राज्य का दौरा कर रहे हैं। बीजेपी पंचायत चुनाव में अपनी ताकत दिखाने के साथ ही अपने संगठनात्मक तंत्र को मजबूत करना चाहती है।

यह भी पढ़ें:

गुवाहाटी HC प्लेटिनम जुबली समारोह: पीएम मोदी बोले- हर भारतवासी के सपनों की पूर्ति के लिए लोकतंत्र के एक स्तंभ के तौर पर ज्यूडिशरी की भूमिका भी अहम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम