OLX पर बिक रहा है AMMA का हेडक्वार्टर, कीमत जानकर दंग रह जाएंगे

Published : Aug 30, 2024, 07:26 PM IST
OLX पर बिक रहा है AMMA का हेडक्वार्टर, कीमत जानकर दंग रह जाएंगे

सार

एक्टर्स एसोसिएशन अम्मा का कोच्चि स्थित मुख्यालय मजाकिया लिस्टिंग में OLX पर बिक्री के लिए दिखाई दिया, जिसमें 'मोहनलाल एंड कंपनी' विक्रेता के रूप में सूचीबद्ध है और हेमा कमेटी की रिपोर्ट के बाद हास्यपूर्ण कारण बताए गए हैं।

कोच्चि: एक्टर्स एसोसिएशन अम्मा का कोच्चि स्थित हेडक्वार्टर बिक्री के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म OLX पर लिस्ट किया गया है. कुछ शरारती लोगों ने इस ऑफिस को महज 20,000 रुपये में बेचने के लिए लिस्ट किया है. विक्रेता का नाम 'मोहनलाल एंड कंपनी' बताया जा रहा है.

लिस्टिंग के डिस्क्रिप्शन में लिखा है कि हेमा कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद अचानक से इसे बेचने का फैसला लिया गया है. इच्छुक खरीदार ऑफिस के दरवाजे पर दस्तक देकर या मैसेंजर पर मैसेज भेजकर अपनी रूचि दिखा सकते हैं. डिस्क्रिप्शन में यह भी लिखा है कि बार-बार खटखटाने की वजह से दरवाजे कमजोर हो गए हैं और साथ रहने वालों की हरकतों से तंग आकर इसे बेचा जा रहा है. विज्ञापन में यह भी बताया गया है कि अगले 3-4 दिनों के अंदर बिक्री पूरी करनी है.

इससे पहले अम्मा के हेडक्वार्टर पर माल्यार्पण किए जाने की घटना ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. कोच्चि स्थित अम्मा ऑफिस के सामने लॉ कॉलेज के कुछ छात्रों ने 'पिता न होने वाली 'अम्मा' के लिए' लिखा एक बैनर के साथ माल्यार्पण किया था.

दो दिन पहले ही एक्टर्स एसोसिएशन अम्मा की कार्यकारी समिति को भंग कर दिया गया था. अम्मा के अध्यक्ष मोहनलाल समेत सभी सदस्यों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था. इसके साथ ही, मोहनलाल सहित 17 सदस्यीय कार्यकारी समिति को भंग कर दिया गया. संगठन में सामूहिक इस्तीफे के बाद से ही अम्मा में फूट पड़ गई है. कार्यकारी समिति की पूर्व सदस्य सरयू ने कहा कि कार्यकारी समिति को भंग करने का फैसला सर्वसम्मति से नहीं लिया गया था और उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है.

हालांकि कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि कार्यकारी समिति को भंग करने का अधिकार अध्यक्ष के पास होता है. सरयू ने एशियानेट न्यूज़ से बातचीत में कहा कि इस्तीफा देना कायरता के समान है. इससे सभी की बदनामी होती है. बिना जवाब दिए भागना. अम्मा में महिला सदस्यों के खिलाफ हो रहे उत्पीड़न और आरोपों पर चुप्पी साधना एक महिला सदस्य के तौर पर मेरे लिए शर्मनाक है.

सरयू ने यह भी कहा कि वह समिति को भंग करने के फैसले को स्वीकार नहीं करती हैं. इस बीच, अम्मा की कार्यकारी समिति को भंग किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेत्री अनन्या ने कहा कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से निशाना बनाया जा रहा था. उन्होंने कहा कि वह अन्य तीन लोगों के बारे में कुछ नहीं कहेंगी. बहुमत का फैसला समिति को भंग करने का था. अनन्या ने एशियानेट न्यूज़ से बातचीत में कहा कि वह इस फैसले का समर्थन करती हैं.

PREV

Recommended Stories

वंदे मातरम पर संसद में चर्चा आज: पीएम मोदी दोपहर 12 बजे करेंगे शुरुआत, जानें क्यों हो रही ये बहस
Weather Alert: अगले 5 दिन कोहरा, ठंड का डबल अटैक, दिल्ली से केरल तक का हाल जानिए